Google id कैसे बनाएं | Gmail Id बनाने का नया तरीका

जब भी आप play store से गेम डाउनलोड करने जाते हैं या फिर youtube पर वीडियो देखने आते हैं ऐसे में जरूरत होती है गूगल आईडी (Gmail Id) यदि आपके पास गूगल आईडी नहीं है तो ना तो आप play store से गेम डाउनलोड कर सकते हैं या इंस्टॉल कर सकते हैं और नहीं youtube पर कोई मूवी फिल्म या गाने देख सकते हैं। New GOOGLE ID kaise banaye

इसके लिए हमें जरूरत होती है गूगल ‍ID (Gmail Id) की अब नया गूगल आईडी कैसे बनाई जाती है और गूगल आईडी बनाने के लिए क्या प्रक्रिया है आज की इस पोस्ट में मैं आपको पूरा गाइड करने वाला हूं।
अब यदि आप इसको गूगल आईडी कहें या फिर Gmail Id का दोनों का अर्थ एक ही है Google id ही Gmail Id होती है
New GOOGLE ID कैसे बनाएं यदि आप भी सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें जिससे कि आप गूगल आईडी या जीमेल आईडी बना सके।

GOOGLE ID Gmail Id के लिए आवश्यक बातें

  • गूगल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपकी उम्र 13 साल होनी चाहिए या उससे अधिक तभी आप गूगल आईडी को बना सकते हैं।
  • गूगल आईडी बनाते समय बैकअप के लिए आपको कोई सा भी मोबाइल नंबर देना होता है यदि आप चाहे तो मोबाइल नंबर बाद में भी दे सकते हैं।
  • यदि आपके पास मोबाइल नंबर है और आप ईमेल आईडी बनाते समय या गूगल आईडी बनाते समय अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं तो ऐसे में कभी भी आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो अपना ईमेल आईडी या गूगल आईडी रिकवर कर पाएंगे।

गूगल आईडी कैसे बनाएं 

यदि आप गूगल आईडी बनाने जा रहे हैं चाहे आप लैपटॉप में बनाएं या फिर फोन में दोनों में यहां पर क्रिया लगभग समान होती है और आप कभी भी और कितने भी ईमेल आईडी बना सकते हैं इसके लिए कोई निश्चित सीमा नहीं है।
#Step-1 किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और उसमें टाइप करें Create Google Account
GOOGLE ID id banane ka trika

 

#Step-2 आप इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
 
GOOGLE ID id banane ka trika
तो कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा जैसा की इमेज में दिखाया गया है।
#Step-3 सबसे पहले आपको अपना फर्स्ट और लास्ट नेम भरना है।
#Step-4 उसके बाद आपको यूजर नेम के विकल्प का चयन करना है जिसमें आप अपने मन से कोई भी नाम भर दीजिए यदि वह यूजर नेम उपलब्ध होता है तो आप ईमेल आईडी या गूगल आईडी बना सकते हैं
यूजर आईडी बनाने का प्रयास करें यदि नाम उपलब्ध नहीं होगा तो रेड होकर कुछ इस तरह लिख कर आएगा That username is taken try another यूजरनेम उपलब्ध होते ही Next पर क्लिक करते हैं आगे बढ़ जाएगा।
#Step-5 8 अंक का कोई पासवर्ड बनाएं जो की स्ट्रांग होना चाहिए उसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं पासवर्ड कैसे बनाते हैं। अपने पासवर्ड को दोबारा से कंफर्म करें
#Step-6 Next पर क्लिक करें।
 
GOOGLE ID id banane ka trika

 

#Step-7 यहाँ आपको Mobile Number भरना होता है आप चाहे तो इस विकल्प को बाद में भी भर सकते है लेकिन यदि यहाँ पर आप मोबाइल नंबर भरते है तो पासवर्ड भूलने के बाद भी आप अपना Google id रिकवर कर सकते है
#Step-8 अपना Date of Birth या जन्मतिथि भरे
#Step-9 अपना Gender सलेक्ट करे
#Step-10 Next पर क्लिक करें।

#Step-11 यहां पर टर्म एंड कंडीशन लिखा हुआ आएगा पढ़कर आप स्क्रॉल करके नीचे आएंगे तो वह I Agree पर क्लिक करेंगे आपको गूगल आईडी बन कर तैयार हो चुकी है। Gmail id कहीं भी लॉगिन करके इसका उपयोग कर सकते हैं।

GOOGLE ID id banane ka trika

Gmail id कैसे लॉगिन करे

आप इस तरीके का उपयोग करके लैपटॉप या फिर मोबाइल में किसी में भी जीमेल आईडी को लॉगिन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में लॉगिन करना उसे ओपन करें
  • सबसे ऊपर राईट साइड में 3 डॉट का ऑप्शन आएगा उसे पर क्लिक करें।
  • सेटिंग के विकल्प चयन करें।
  • Turn on Sync के विकल्प का चयन करे।
  • Add Account के विकल्प पर क्लिक करे
  • यूजर Id और पासवर्ड भरे उसके बाद I Agree पर क्लिक करे

Google Id क्यों बनाया जाता है?

किसी भी ऐप पर लॉगिन करना हो या फिर साइन अप करना हो अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो वहां पर लोगिन करने का ऑप्शन मोबाइल नंबर से बहुत ही काम होता है इसलिए जरूरी है कि आपके पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ सकते है –

एक मोबाइल नंबर से कितने जीमेल id बना सकते है?

गूगल ने एक मोबाइल नंबर पर Gmail ID बनाने पर कोई निश्चित सीमा नहीं दिया आप लगभग 15 से अधिक जीमेल अकाउंट बना सकते है।

क्या एक फोन में दो गूगल अकाउंट हो सकते है ?

जी हां आप अपने फोन में एक से अधिक गूगल अकाउंट लॉगिन कर सकतें है।

क्या गूगल अकाउंट फ्री है?

गूगल अकाउंट में आपको कुछ सर्विसेज फ्री में दी जाती है और 15 GB तक क्लाउड स्टोरेज आपको फ्री में मिलते है यदि आप इससे अधिक गूगल स्टोरेज उपयोग करना चाहते है तो आपको पैसे देने होते है।

गूगल अकाउंट में मोबाइल नंबर क्यों लिया जाता है?

यदि आप Gmail ID बनाते समय मोबाइल नंबर नही भरते है तो आप पासवर्ड भूलने पर अपनी जीमेल अकाउंट को रिकवर नही कर पाएंगे।

लॉग इन करने का मतलब क्या होता है?

जब भी आप कोई जीमेल आईडी बनाते हैं तो उसमें आपका व्यक्तिगत जानकारी Save होती है अब इस ईद की मदद से यदि आप कहीं पर भी लोगों करते हैं जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक या फिर किसी अन्य वेबसाइट पर तो यहां पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी चली जाती है तो ऐसे में वह आपकी व्यक्तिगत जानकारी उस वेबसाइट पर उपस्थित होना ही Login कहलाता है।

Gmail all device logout in Hindi

यह सवाल आपके भी मन में है तो सबसे पहले जानिए की इसका अर्थ क्या है और लॉगआउट कैसे करे?

लॉग आउट का मतलब क्या होता है?

logout meaning in hindi – जब आप किसी भी वेबसाइट पर लोगों करते हैं तो आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन उसे वेबसाइट पर स्टोर हो जाती हैं वेबसाइट पर वर्तमान सेशन को समाप्त करने के लिए सुरक्षा की दृष्टि कोई भी व्यक्ति आपकी व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग न कर सके इसलिए लोग आउट का एक ऑप्शन रहता है जिसका उपयोग आप करते हैं।

Android में जीमेल अकाउंट सभी डिवाइज से कैसे लॉग आउट करें ?

मेरा जीमेल अकाउंट कितने डिवाइस में है?

यदि आप यह भी जानना चाहते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट कितने डिवाइस में लोगों है तो आप इस बताए गए तरीके के माध्यम से यह भी जान जाएंगे कि आपका ईमेल आईडी कितने डिवाइस में लोगों है और उसको आप लॉगआउट कैसे कर सकते हैं।

  • किसी भी फोन में जीमेल अकाउंट को सभी डिवाइज से लॉगआउट करने के लिए आपको करो या जीमेल एप्लीकेशन ओपन करना है।
  • अब यहां पर आपको ऊपर दाएं और आपकी जीमेल अकाउंट का प्रोफाइल पिक्चर दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • प्रोफाइल पिक्चर में जाने के बाद आपको manage your Google account पर क्लिक करना है।
  • manage your Google account के अंदर आपको Security तब का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब Security Tab के अंदर आपको नीचे स्क्रॉल करके आएंगे तो Manage all device का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • Manage all device के अंदर आपका ईमेल आईडी जितने भी डिवाइस में Login है वह यहां पर दिख जाएगा
  • जीतने भी Device आपको Manage all device के अंदर देख रहे हैं उसके सामने 3 डॉट या एक दूसरी तरह का आइकन आपको दिख सकता है जिस पर आपको क्लिक करना है और इस तरह से अलग-अलग डिवाइस पर क्लिक करके आप अपने जीमेल आईडी को सभी डिवाइज से लॉग आउट कर सकते हैं।

Gmail Login या Logout कैसे करें?

Gmail login कैसे करे ?

जीमेल आईडी लोगिन करने के लिए अपने फोन की किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर सकते हैं जिसमें आप लोगों करना चाह रहे हैं उसके बाद आपको सबसे ऊपर दाहिनी तरफ आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।

Gmail Logout कैसे करें?

जिस वेब ब्राउज़र या फिर कंप्यूटर में आपने अपनी ईमेल आईडी के लोगों किया उसके ब्राउज़र को ओपन करें ओपन करने के पश्चात आपको सबसे ऊपर दाएं तरफ उसे जीमेल आईडी का आइकन दिखेगा उसे पर आप क्लिक करें उसके नीचे लॉगआउट का ऑप्शन आपको दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप जीमेल को लॉगआउट कर सकते हैं।

क्या मुझे वेबसाइटों से लॉग आउट करना चाहिए?

यदि आप किसी वेबसाइट पर अपनी ईमेल आईडी लॉगिन करते हैं तो आपको जरूर उसे वेबसाइट एप्लीकेशन करना उपयोग करने पर लॉग आउट कर देना चाहिए जिससे की कोई आपकी व्यक्तिगत जानकारी ना देख सके।

एक मोबाइल नंबर से कितने जीमेल id बना सकते है?

गूगल ने एक मोबाइल नंबर पर Gmail ID बनाने पर कोई निश्चित सीमा नहीं दिया आप लगभग 15 से अधिक जीमेल अकाउंट बना सकते है।

क्या एक फोन में दो गूगल अकाउंट हो सकते है ?

जी हां आप अपने फोन में एक से अधिक गूगल अकाउंट लॉगिन कर सकतें है।

क्या गूगल अकाउंट फ्री है?

गूगल अकाउंट में आपको कुछ सर्विसेज फ्री में दी जाती है और 15 GB तक क्लाउड स्टोरेज भी इससे अधिक गूगल स्टोरेज उपयोग करने के लिए आपको पैसे देने होते है।

गूगल अकाउंट में मोबाइल नंबर क्यों लिया जाता है?

यदि आप Gmail ID बनाते समय मोबाइल नंबर नही भरते है तो आप पासवर्ड भूलने पर अपनी जीमेल अकाउंट को रिकवर नही कर पाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *