बैंक चेक भरने का सही तरीका 2024 की पूरी जानकारी

पैसे ट्रांसफर करने की काफी सारे तरीके होते हैं, उसी में से एक तरीका होता है। चेक काफी सारे लोग चेक फिल करना नहीं जानते हैं। ऐसे चेक को फील करते समय ऐसी कई गलती कर देते हैं जिससे उनका चेक कैंसिल हो जाता है।

इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कि आपको चेक कैसे भरना चाहिए और साथ ही मैं आपको यह भी बताऊंगा कि कैंसिल चेक किस लिए लिया जाता है और आप कैंसिल चेक कैसे बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

बैंक चेक भरने का सही तरीका 2024 की पूरी जानकारी

चेक कैसे भरते हैं- Cheque kaise bhare

यहां पर यह है मेरे पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेक बुक है जिसको FILL करने से पहले चेक को भरने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है
  • बैंक चेक में सबसे पहला है। Date कॉलम इसमें आपको Date भरना होता है।
  • जो भी डेट आप एक बार Date कॉलम में भर देते हैं। उसके बाद से 3 महीने तक ही चेक वैलिड रहता है।
  • 3 महीने में कभी भी इस चेक से पैसे निकाले जा सकते हैं और 3 महीने के बाद ही चेक इनवैलिड हो जाता है।
  • आप एक बार Date कॉलम में भर देते हैं उस date से तीन महीने के बाद आपके द्वारा भरे गए चेक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है
अगर आप चेक से अपने अकाउंट से खुद पैसे निकाल रहे हैं तो आप यहां पर लिखेंगे self और अगर आप किसी कंपनी को किसी पर्सन को चेक जारी कर रहे हैं तो आप यहां पर उस पर Person or कंपनी का पूरा नेम फिल करेंगे।
तीसरा ऑप्शन है। यहां पर रुपीस का यहां पर आप जितने अमाउंट का भी चेक बना रहे हैं, उतने अमाउंट को शब्दों में डालेंगे। चाहे आप इंग्लिश में डाल सकते हैं या आप हिंदी में डाल सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां पर आपको अमाउंट लिखना होता है। कितने अमाउंट का आप यह चेक बना रहे हैं आपको सिग्नेचर करने होते हैं। काफी लोग यह गलती करते हैं कि वह जो यहां पर नाम लिखा हुआ है इसके नीचे सिग्नेचर करते हैं तो फिर आप इसके नीचे सिग्नेचर नहीं होंगे। चेक बेकार हो जाएगा चेक के नीचे जहा आपका नाम लिखा होता है उसके ऊपर आपको सिग्नेचर करने होते हैं। सिग्नेचर आपको हमेशा ऊपर करने हैं। नीचे यहां पर यह चेक नंबर होता है। अगर आप से कहीं भी चेक नंबर मांगा जाए तो यह नंबर देंगे। जैसे के इस चेक का नंबर है।

Cheque  bharne ka Tarika

Cheque bharne ka trika fill Cheque guide
#Step-1 सबसे पहले यहां पर हम दिनांक डाल देते हैं। आज है 1 Jan 2024 आप उस date को अपने चेक में भरेंगे जिस दिन आप किसी को चेक दे रहे है
#Step-2 Payee अब यहां पर हम उस पर व्यक्ति या उस कंपनी का नाम डालेंगे जिसके नाम से हम यह चेक बना रहे हैं। अगर आप अपने से अपने अकाउंट से पैसे निकाल रहे हैं। तब आप यहां पर सिर्फ Self लिखेंगे। लेकिन अगर आप किसी व्यक्ति के नाम से चेक बना रहे हैं तो उस व्यक्ति का पूरा यहां पर डालेंगे। इस तरीके से यहां पर आप नाम लिखेंगे और फिर आगे बढ़ेंगे ।
#Step-3 Amount यहां पर आप अमाउंट डालेंगे कितने अमाउंट का चेक बना रहे हैं एग्जांपल मैं यहां पर ₹1000 का चेक बना रहा हूं तो यहां पर मैं लिख देता हूं। 1000 रूपीस ओनली यहां पर अमाउंट डालेंगे।
,#Step-4 आपको सिग्नेचर करने होते हैं। सिग्नेचर आपको बिल्कुल वैसे ही करने हैं। जैसे आपके बैंक में है।
अब आपका चेक यहां पर पूरी तरीके से रेडी है। अब जिसके नाम से आपसे cheque बनाया है, उसको आप चेक दे दीजिए और उसको बैंक में जाकर के कैश करा सकता है। वहां पर पैसे ले सकता है।
लेकिन अगर आप यह चाहते हैं कि जिसके नाम से आपसे cheque बनाया है वह पैसे कैश ना के सके बल्कि उसके अकाउंट में चेक लगे तो आप बार साइड में चेक पर 2 लाइंस बना देंगे। अगर आप यह टू लाइंस यहां पर बना देंगे तो इसका मतलब यह होगा कि चेक कैसे नहीं कराया जा सकता है बल्कि जिसके नाम से बनाया गया है, उसके बैंक अकाउंट में ही लगाया जा सकता है। आप अगर चाहे तो यहां पर AC लिख सकते हैं, लेकिन सिर्फ लाइन खींचना भी काफी होता है।

कैंसिल चेक क्या है?

लोग यह जानना चाहते है की कैंसिल चेक क्या होता है या ब्लैंक चेक क्या है अब बात करते हैं कि कैंसिल चेक क्या होता है। इसके क्या बेनिफिट होते हैं और यह कैसे बनाया जाता है। कैंसिल चेक का मतलब होता है कि एक चेक पर एक लाइन खींच कर उस पर कैंसिल लिख दिया जाता है और पर सिग्नेचर कर दिए जाते हैं। इसको कहा जाता है। कैंसिल चेक कैंसिल चेक की डिमांड आपसे कई जगहों पर की जाती है और इसका मैन परपज होता है। आपकी बैंक डिटेल्स को वेरीफाई करना क्योंकि एक चेक पर आपका अकाउंट नंबर आपका अकाउंट नेम आपकी ब्रांच का एड्रेस इस पर सब कुछ अंकित होता है। बैक का आईएफएससी कोड आफ का एमआईसीआर कोड सभी लिखा हुआ होता है

कैंसिल चेक क्यों मांगा जाता है?

  • आपकी बैंक की सभी डिटेल्स को सही तरीके से वेरीफाई करने के लिए आपसे कैंसिल चेक की डिमांड की जाती है।
  • दूसरा उद्देश्य यह होता है। कैंसिल चेक का आपके सिग्नेचर को वेरीफाई करने का कुछ जगहों पर कैंसिल चेक इसलिए मांगा जाता है ताकि वह आपके सिग्नेचर को वेरीफाई कर सके

कैंसिल चेक कैसे बनाएं?

कैंसिल चेक बनाना काफी आसान है। इससे बस आप एक सिंगल क्रॉस लाइन खींचनी होती है। उसके ऊपर आपको लिख देना होता है। CANCEL और आपको सिग्नेचर कर देने होते हैं और फिर जहां पर भी है, चेक मांगा गया है। आप वहां पर यह चेक दे सकते हैं तो इस तरीके से आप कोई भी चेक सही तरीके से फील कर सकते हैं।
यह तो बात हुई कि चेक आप कैसे भर सकते हैं, लेकिन अगर कोई आपको चेक देता है तो उससे आप पैसे कैसे निकाल सकते हैं। उसमें पहले आपको यह देखना होगा कि चेक के कॉर्नर पर क्रॉस लाइन तो नहीं है। अगर चेक के कॉर्नर पर क्रॉस लाइन है तो आप केवल अपने अकाउंट में उस चेक से पैसे ट्रान्सफर करवा सकते है
 
 
निष्कर्ष – हमे उम्मीद है आज का यह पोस्ट बैंक का चैक कैसे भरे आपके लिए उपयोगी होगा
 
 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *