Aadhar card form kaise bhare

आप मुझसे बहुत सारे लोग हैं जो आधार कार्ड में कलेक्शन या अपडेट करवाना चाहते हैं जिसके लिए आप जानना चाहते हैं आधार कार्ड का फॉर्म कैसे भरें या आवेदन कैसे करें आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की आधार कार्ड का आवेदन कैसे करें।

आधार कार्ड का आवेदन दो तरीकों से किया जा सकता है।

  • आधार आवेदन करने का ऑनलाइन तरीका
  • आधार आवेदन करने का ऑफलाइन तरीका
अभी दोनों तरीकों में से किस तरीके से आप आधार को अपडेट करना चाहते हैं क्या आप निर्भर करता है यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भर के आधार आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। आधार आवेदन कैसे करे Online या अपडेट कैसे करे

आधार कार्ड फॉर्म भरने का तरीका 

यदि आप आधार कार्ड आवेदन करने जा रहे हैं तो यह जानने की आधार कार्ड से संबंधित केवल एक ही फॉर्म होता है जिस आधार नामांकन आधार सुधार या आधार करेक्शन फॉर्म कहा जाता है। इस आधार करेक्शन फॉर्म की मदद से ही आवेदक आधार कार्ड में आवेदन कर सकता है इसके जरिए ही आधार सुधार या संशोधन भी किया जाता है तो आइए। सीखते हैं. 
 

आधार कार्ड आवेदन कैसे करें?

आधार कार्ड में भरी जाने वाली जानकारी

आधार आवेदन फार्म में कल 11 मुख्य जानकारियां मांगी जाती हैं जो की आवेदन करने वाले के लिए यह सभी जानकारियां अनिवार्य नहीं होती है यह आपको अपने अनुसार या विभिन्न परिस्थितियों के अनुसार भरना होता है।
यदि आप आधार केंद्र या फिर किसी बैंक में आधार अपडेट करवाने सुधार करवाने या फिर नया बनवाने जा रहे हैं तो आप यहां पर क्लिक करके पहले आधार फॉर्म डाउनलोड कर ले जिससे आप भीड़ से बच सकेंगे।
आधार कार्ड फॉर्म भरने के बाद आप सीधे अपने नजदीकी आधार केंद्र केंद्र पर जाकर जमा कर सकते हैं।
आवेदक को आवेदन के लिए निम्नलिखित जानकारियां मांगी जाती हैं।
  • 1 इसमें आपसे प्री एनरोलमेंट आईडी या रसीद नंबर मांगा जाता है।
  • 2 इसमें आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाता है यदि आप नया आधार अप्लाई कर रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी नहीं है।
  • 2.1 इसमें आवेदक जो भी अपडेट करना चाहते है उसे बॉक्स को टिक कर देना है जैसे की DOB, Mobile, Address, Name , Gender, Email
  • इनमे से कोई एक या सभी का चुनाव कर सकते है।
  • 3 आवेदक का पूरा नाम भरे
  • 4 आवेदक को बताना है की वह पुरुष है, स्त्री है, या फिर ट्रांसजेंडर है।
  • 5 आवेदक को अपनी उम्र के साथ जन्मतिथि लिखनी होती है।
  • 6 आवेदक को अपना पता लिखना होता है अलग अलग जैसे मकान नंबर, रोड, लैंडमार्क गांव या शहर मोहल्ला, जिला, यहां पर एक कॉलम में आपको अपना ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और अपने गांव या शहर का पिन कोड भी देना होता है।
  • 7 इसमें आवेदक को अपना नाम और आधार नंबर दोबारा से भरना होता है।
  • वेरिफिकेशन यहां आवेदक को या बताना होता है की यदि वह आधार में सुधार करवा रहा है तो उस नाम पता या जन्मतिथि के सपोर्ट में किस तरह का डॉक्यूमेंट का उपयोग करेगा दिए गए बॉक्स को भरे।
  • यहां पर आपको वेरिफिकेशन Type अपने आधार को वेरीफाई करेंगे
  • 8 For Documents Based
  1. (A) POI “PROOF OF IDENTITY” इसमें आवेदक को अपने आप का प्रूफ देने होते हैं जैसे की हाई स्कूल की मार्कशीट पैन कार्ड या कोई एन गवर्नमेंट अप्रूव्ड सर्टिफिकेट।
  2. (B) POA “PROOF OF Address” इसमें आवेदक को अपने पते संबंधित दस्तावेज देने होते हैं।
  3. (C) DOB “Date of Birth” इसमें आवेदक को अपने जन्म तिथि से संबंधित दस्तावेज देने होते हैं।
  4. (D) POR “PROOF OF Residence” इसमें आवेदक यदि अपने माता-पिता के द्वारा ऐड्रेस अपडेट करवाना चाह रहा है या पत्नी अपने पति की द्वारा ऐड्रेस अपडेट करवाना चाह रही है तो ऐसी वह इससे संबंधित दस्तावेज दे सकते हैं।
आवेदक को अपना पता और अपना नाम लिखना होता हैऔर अंत में उसको अपना सिग्नेचर करना है। आपका आधार फॉर्म भरा जा चुका है अब आप उसे सबमिट कर सकते हैं।

Aadhar card Form भरने के निर्देश

  • जो भी जानकारियां भरे वह कैपिटल लेटर में होनी चाहिए।
  • यदि आप जन्मतिथि बदलने के लिए फॉर्म भर रहे हैं तो कृपया ध्यान से भरें क्योंकि जन्मतिथि आप पूरे जीवन काल में सिर्फ एक ही बार बदल सकते हैं।
  • फार्म में लिखे गए ही दस्तावेज अटैच करें अन्यथा फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
  • यदि आप आधार में कोई सुधार करवा रहे हैं तो उसमें आपको नई जानकारी ही भरनी है पुरानी जानकारी भरने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है।

Aadhar card Form Download  कैसे करे 

आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
 
यह थी आधार कार्ड फॉर्म भरने की ऑफलाइन प्रक्रिया मुझे उम्मीद है कि यह आप अच्छे से समझ गए होंगे फिर भी यदि आपका कोई प्रश्न या सुझाव है जुड़ा तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमसे जरूर पूछे धन्यवाद।
निष्कर्ष- मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट में आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा कि आधार कार्ड फॉर्म भरने का तरीका और आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड  करना  है  फिर भी यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से अपने विचार या सुझाव हमें भेज सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *