जब भी आप कोई लैपटॉप या फिर कंप्यूटर लेने के लिए सोचते हैं तो ऐसे में आप जानना चाहते हैं कि कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने से पहले कौन सी ऐसी चीज हैं जिन्हें आपको चेक करना बेहद जरूरी होता है यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने से पहले इन चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपका नुकसान हो सकता है।
अपने बजट का लैपटॉप देखे
यदि आप एक लैपटॉप लेना जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना बजट निर्धारित करना कि आप का बजट क्या है और कितने तक आपको एक लैपटॉप लेना है जब आप अपना एक बजट डिसाइड कर लेते हैं तो उसे आधार पर आप एक अच्छा लेपटॉप खरीद सकते है।
लैपटॉप का उपयोग
यदि आप एक लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि लैपटॉप की आवश्यकता आपको किस लिए है क्योंकि अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग आवश्यकता होती है। जैसे यदि एक वेब डेवलपर एक लैपटॉप खरीदने जाता है तो कम से कम ₹100000 का लैपटॉप खरीदना है अब ऐसे में यदि एक नॉरमल पर्सन लैपटॉप खरीदने जाता है तो 25 से 30000 में हुआ लेपटॉप खरीद लेता है इसलिए आपको यह जानना चाहिए कि आपकी आवश्यकता किस कार्य को लेकर है और उसे आधार पर लैपटॉप खरीदें।
लैपटॉप Specifications | लैपटॉप Performance | Design & Portability |
---|---|---|
लैपटॉप Processor | लैपटॉप Battery Life | लैपटॉप Screen Size |
लैपटॉप RAM | लैपटॉप Cooling | डिज़ाइन (Design) |
लैपटॉप Storage | सॉफ़्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम | लैपटॉप बॉडी मटेरियल |
Graphics Card | लैपटॉप on ऑफ में लगने वाला समय समय | Ports & Connectivity |
आप गेमिंग के लिए लैपटॉप ले रहे हो या हो सकता है आप पढ़ाई के उद्देश्य लैपटॉप ले रहे हैं यह भी हो सकता है कि आप काम के अलावा और भी कुछ चीजों के लिए लैपटॉप ले रहे हो तो अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग उद्देश्य हो सकता है लैपटॉप खरीदने का इस बात पर निर्भर करता है की आप किस कार्य के लिए लेपटॉप खरीद रहे हैं।
लैपटॉप के फीचर्स और विशेषताएं देखें
यदि आप एक लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो ऐसे में आपको चाहिए कि लैपटॉप में कितने फीचर है और उसमें विशेषताएं क्या-क्या है खासकर लैपटॉप की बैटरी लैपटॉप में जो प्रोसीजर है वह कौन से वजन का है और अपडेटेड है या फिर नहीं
साथी बैटरी लाइफ कितनी अच्छी है।
लैपटॉप keybord टाइप देखे
बहुत बार जवाब एक लैपटॉप खरीदने हैं तो आप किस सेक्टर में काम करते हैं इस बात पर निर्भर करता बहुत सारे फोन में लैपटॉप में नंबर लॉक की नहीं होता है अब यदि ऐसे में आप अकाउंटिंग सेक्टर या किसी ऐसे सेक्टर में काम करते हैं जिसमें आपको बार-बार नंबर की प्रेस करना होता है तो ऐसे में आपको आवश्यकता होती है कि आपके लैपटॉप में नंबर की होना चाहिए तो लैपटॉप खरीदते समय इसका भी ध्यान रखें।
लैपटॉप साइज का ध्यान रखे
अगर आप एक लैपटॉप बाय कर रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपको बार-बार उसको लाना ले जाना होता है कहीं ना कहीं तो ऐसे में लैपटॉप का साइज बहुत ज्यादा मायने रखता है इसलिए बहुत ज्यादा भारी भरकम लैपटॉप नहीं लेना चाहिए जिससे कि आपको लाने ले जाने में थकान महसूस हो।
साथ ही साथ स्टोरेज क्षमता ग्रैफिक्स कार्ड भी महत्वपूर्ण है लैपटॉप के लिए इसलिए इसे भी अवश्य देखें।
लैपटॉप ब्रांड की जांच करे
मार्केट में बहुत सारे लैपटॉप ब्रांड उपलब्ध है ऐसे में आपको चाहिए एक अच्छे और विश्वसनीय ब्रांड के लैपटॉप को ही खरीदें जिसमे की सर्विसेज बहुत अच्छी मिलती है। ऐसे बहुत सारे ब्रांड है जिनमें यदि आप लेपटॉप लेते हैं तो आपको वारंटी के साथ गारंटी भी मिलती है यदि आपके लैपटॉप में कोई भी प्रॉब्लम या समस्या होती है तो ऐसे में आप उसे कंपनी पर क्लेम कर सकते हैं और आपको कंपनी या तो नया लैपटॉप देगी या फिर उसे समस्या को दूर करके आपको लैपटॉप सही करके देगी तो इस बात का आपको ध्यान रखना चाहिए।
किस ब्रांड का लैपटॉप लेना चाहिए?
यदि आप भी एक अच्छा लैपटॉप ब्रांड में खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए यह पांच तरह के लैपटॉप ब्रांड आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं खरीदने से पहले उनके दिए गए नियमों को जरूर एक बार पढ़ ले।
- Dell यह कम बजट में एक अच्छा लैपटॉप हो सकता है आपके लिए
- Hp इसमें आपको डिजाइन अलग-अलग तरह के मिल सकते हैं लेकिन थोड़े से महंगे होते हैं।
- Lenovo यदि आप एक लॉन्ग लाइफ बैटरी लैपटॉप में पाना चाहते हैं तो आपको lenovo का या लैपटॉप खरीदना करना चाहिए।
- Asus यदि आप गेमिंग के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपके लिए Asus एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
- Acer यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपके लिए Acer एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
निष्कर्ष आज की पोस्ट में हमने आपके साथ शेयर किया “लैपटॉप खरीदने से पहले ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बातें” और लैपटॉप से जुड़ी जानकारी मुझे उम्मीद है या पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी पोस्ट के बारे में अपना विचार कमेंट के माध्यम से जरूर बताये धन्यवाद।