Talkback off कैसे करे? disable talkback

बहुत बार हमारे फोन में talkback का यह जो फीचर है वह ऑन हो जाता है और इसको ऑफ करते-करते हमें काफी ज्यादा समय लग जाता है और हम इसको ऑफ नहीं कर पाते हैं ऐसे में यदि आपके फोन में भी टॉकबैक जैसे फीचर इनेबल हो गए हैं तो इसको कैसे ऑफ करेंगे talkback ऑफ कैसे करें

आज किस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा टॉकबैक होता क्या है और टॉकबैक को ऑफ कैसे करें How to disable talkback off kaise kare

Talkback Setting on होने पर क्या करे?

यदि फोन में टॉकबैक सेटिंग इनेबल हो जाती है तो यहां पर आप जो कुछ भी करते हैं वह स्क्रीन रीडिंग को पढ़ना जाता है ऐसे में यदि आप दो फिंगर का इस्तेमाल करते हुए अपने फोन को चलते हैं तो इसलिए आपका फोन वह सभी कार्य करता है जो विदाउट टॉकबैक सेटिंग होने पर सारी चीज वर्किंग में रहती है।

Talkback होता क्या है?

दोस्तों यदि आपके फोन में टॉकबैक सेटिंग ऑन हो गई है और उसे ऑफ करना चाहते हैं तो उससे पहले आप यह जान लीजिए कि टॉकबैक होता क्या है?
 
टॉक बैक एक ऐसा फीचर है जिसे खुद गूगल ने बनाया है यह उन लोगों के लिए बनाया गया है जो लोग अंधे हैं या फिर जिन लोगों की आंखों की रोशनी कम है वह इस फीचर के इस्तेमाल से मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं।
जब भी फोन में Talkback On हो जाता है तो ऐसे में आपको किसी भी सेटिंग पर जब भी आप जाते हैं या किसी भी चीज को ओपन करते हैं
तो आपका मोबाइल फोन आपको बोल कर बताता है कि आपका फोन में क्या ओपन हुआ है और जहां पर भी आप एक बार क्लिक करेंगे तो वह ओपन नहीं होगा बल्कि आपको बताया कि अपने अपने फोन में क्या ओपन किया है और जवाब दोबारा क्लिक करते हैं तो वह चीज आपके फोन में ओपन हो जाती है। सीधे तौर पर कहे तो Talkback सेटिंग ऑन होने के बाद आपको डबल क्लिक करना पड़ता है किसी भी चीज को ओपन करने के लिए पहली बार में आपको फोन बताता है कि आपने किस चीज पर क्लिक किया है और दूसरी बार क्लिक करने पर वह फीचर On हो जाता है।

टॉकबैक मोड ऑफ कैसे करे?

किसी भी फोन में टॉकबैक को ऑफ करने के लिए आपको अपने फोन के वॉल्यूम अप और डाउन key दोनों एक साथ कुछ छोड़ के लिए दवाई रखना है आपका टॉकबैक मोड ऑफ हो जाएग

टॉकबैक क्यों चालू है?

कभी-कभी आपका सेटिंग ओपन रहता है तो टॉकबैक की सेटिंग पर दो बार टाइप हो जाता है जिसकी वजह से टॉकबैक चालू हो जाता और आपका फोन बार-बार जिस भी पर आप टाइप करते हैं वह बोलता जाता है।
मैं बिना सेटिंग के टॉकबैक कैसे बंद करूं?                                                                                                                    
बिना सेटिंग में जाए टॉक बैंक बंद करने के लिए आप अपने फोन मैं वॉल्यूम अप और वॉल्यूम डाउन की कुछ सेकेंड के लिए दबा कर रखें इसके बाद आपका टॉकबैक डिसएबल हो जाएगा।
टॉकबैक का विकास किसने किया?
Talk Back का विकास गूगल ने काम दिखाने वालों के लिए या फिर ना दिखाने वालों के लिए बनाया है जिसकी मदद से वह भी आसानी से मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि जब भी वह फोन के स्क्रीन पर जहां भी प्रेस करेंगे वहां पर उनको वह आवाज सुनाई देगी और अगर दोबारा प्रेस करेंगे तो वह सेटिंग ओपन हो जाएगी और वह सेटिंग कोई इनेबल या डिसएबल कर पाएंगे।

टॉकबैक की सेटिंग खोलो?

आप अपने फोन की सेटिंग पर डबल क्लिक करना है और उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करते हुए एक्सेसिबिलिटी पर चले जाना है जहां पर आपको टॉकबैक की सेटिंग मिल जाएगी।
Talkback off कैसे करे?                                                                                                                                         
आप में से बहुत सारे लोग हैं जो अलग-अलग तरह के कंपनियों के फोन का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि रेडमी ओप्पो वीवो वनप्लस सैमसंग तो यदि आप इनमें से किसी भी ब्रांड का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो सभी का Talkback ऑफ करने का तरीका लगभग एक जैसा ही है।

Talkback off करने के 3 तरीके है

यदि आपके फोन में टॉकबैक जैसी सेटिंग इनेबल हो जाती है तो फोन चलाना भी मुश्किल हो जाता है बड़ी मुश्किल से आप फोन का उपयोग कर पाते हो यदि आपके फोन में भी इनेबल हो गया है और आप इसे डिसएबल करना चाहते हैं।
तो आपको किसी भी चीज को ओपन करने के लिए डबल क्लिक करना होगा या फिर इसको चलाने के लिए दो फिंगर का इस्तेमाल एक साथ करिए और इसका उपयोग करके आप अपने फोन के सेटिंग को ओपन कर लीजिए।
#Step-1 सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं।
#Step-2 Settings के अंदर Additional सेटिंग में जाएं।
#Step-3 यहां पर आपको Accessibility का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें। बहुत सारे फोन में सेटिंग के अंदर ही Shortcut And Accessibility मिल जाता है।
#Step-4 Talkback विकल्प का चयन करें
#Step-5 Talkback Enable है इस पर दो बार क्लिक करें तो यह off हो जाएगा

Talkback off करने का shortcut key                                           

अब यदि आपके फोन में Talkback ऑफ करने का सेटिंग आप नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तो आप इस दूसरे तरीके का उपयोग करके Talkback को ऑफ कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने फोन के Power Key को कुछ देर Press करके रखें।
अब यहां पर आपको Talkback ऑफ करने का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Android में Talkback off करने का तरीका

बहुत से बार आप इन दोनों तरीकों का उपयोग नहीं कर पाते हैं तो एक तीसरा तरीका यह भी है कि यदि आपके फोन में Talkback on हो गया है तो उसके लिए आपको अपने फोन का Volume Up और Volume Down बटन को एक साथ तीन सेकंड से ऊपर दबा कर रखना है इसके बाद आपके एंड्रॉयड में Talkback off हो जायेगा

सैमसंग टॉकबैक कैसे काम करता है?

सभी फोन की तरह टॉकबैक सैमसंग फोन में भी काम करता है जब भी आप किसी सेटिंग पर प्रेस करते हैं तो वह सेटिंग को रीड आउट करके बताता है कि आपने कौन सी सेटिंग पर क्लिक किया है और दोबारा जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो वह सेटिंग ओपन हो जाती है।

Talkback off kaise kare in Hindi realme/oppo/Vivo/ Redmi

यदि आप किसी भी फोन में टॉकबैक ऑन कर देते हैं और उसे बंद करना चाह रहे हैं चाहे वह फोन रियलमी का हो ओप्पो का हो वो या फिर रेडमी का इन सभी में टॉकबैक ऑफ करने का एक बेहतरीन तरीका यह है कि आपको अपने फोन के वॉल्यूम आप और वॉल्यूम डाउन की को एक साथ प्रेस करना है और 2 सेकंड से ऊपर जैसी आप प्रेस किए रहेंगे तो आपके फोन का टॉकबैक ऑफ हो जाएगा और उसके बाद आपका फोन नॉर्मल सेटिंग जो रहती है वह ऑटोमेटिक इनेबल हो जाएगी।

निष्कर्ष आज की पोस्ट में हमने आपके साथ शेयर किया “Talkback off कैसे करे” और Talkback से जुड़ी जानकारी मुझे उम्मीद है या पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी पोस्ट के बारे में अपना विचार कमेंट के माध्यम से जरूर बताये धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *