Whatsapp status Hide कैसे करे?
#Step-5 व्हाट्सएप प्राइवेसी में आपको स्टेटस का विकल्प मिलेगा प्राइवेसी विकल्प का चयन करें।
- My contacts
- My contacts except
- Only share with
Whatsapp में online Hide कैसे करे?
#Step-5 Last Seen And Online के विकल्प का चयन करें
#Step-6 यहां पर Nobody पर क्लिक करें
अब यदि जब भी आप ऑनलाइन आते हैं और कोई भी व्यक्ति आपसे चैट कर रहा है तो उसको आपका ऑनलाइन नहीं सो होगा।
Whatsapp online Hide Settings
इस सेटिंग में आपको तीन विकल्प देखने को मिलते हैं
- Everyone
- My contacts
- My contacts except
- Nobody
Everyone आप इस विकल्प का चयन करते हैं तो जब भी आप ऑनलाइन आते हैं कोई भी व्यक्ति चाहे आपका नंबर व से करता है या फिर नहीं करता है वह आपके ऑनलाइन आने की स्थिति को देख सकता है
हाइड स्टेटस का मतलब क्या होता है?
व्हाट्सएप पर स्टेटस छुपाएं कैसे करें?
यदि आप अपने व्हाट्सएप में स्टेटस लगाते समय किसी से अपना व्हाट्सएप स्टेटस छुपाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्न स्टाफ को फॉलो करना होगा।
- अपने फोन में व्हाट्सएप ओपन करें और स्लाइड करके स्टेटस पर जाएं।
- सबसे ऊपर दाएं तरफ आपको तीन डॉट दिखाई देंगे जिस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको स्टेटस प्राइवेसी का विकल्प मिलेगा स्टेटस प्राइवेसी का चयन करें।
- अब यहां पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे –
- My contacts
- my contacts except
only share with
अब यहां पर आपको दूसरे विकल्प my contacts except का चयन करना है और यहां पर आप जिसको भी हाइड करना चाह रहे हैं उसके नंबर का चयन कर लेना है और इसके पश्चात Done पर क्लिक कर देना है। अब जब भी आप अपना स्टेटस लगाएंगे तो जिस व्यक्ति को अपने यहां पर सिलेक्ट किया है वह आपके व्हाट्सएप स्टेटस को नहीं देख पाएगा।
इसे भी पढ़े –
व्हाट्सएप स्टेटस कैसे छुपाएं और देखें?
- आप यदि अपने व्हाट्सएप स्टेटस में चाहते हैं कि कोई आपका व्हाट्सएप स्टेटस ना देखे तो उसके लिए आप Whatsapp की सेटिंग में जाकर स्टेटस प्राइवेसी को my contacts except या only share with कर सकते है।
- अब यदि आप माय कांटेक्ट एक्सेप्ट पर क्लिक करते हैं तो जिस भी व्यक्ति को आप सेलेक्ट करेंगे वह व्यक्ति आपके व्हाट्सएप स्टेटस को नहीं देख पाएगा।
- only share with में आप जिसको सेलेक्ट करेंगे केवल वही व्यक्ति आपके स्टेटस को देख सकता है। बाकी और किसी को भी आपका व्हाट्सएप स्टेटस नहीं दिखेगा।
प्राइवेट व्हाट्सएप स्टेटस कैसे लगाएं?
अपने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें इस स्टेटस में जाए ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करें status Privacy के विकल्प का चयन करें अब यहां पर आपको only share with पर क्लिक करना है और इस लिस्ट में आप जिसको भी चाह रहे हैं कि वही सिर्फ आपके व्हाट्सएप स्टेटस को देखे उसका नंबर आप यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं अब जब भी आप व्हाट्सएप स्टेटस लगाएंगे तो जिस भी व्यक्ति को अपने only share with वाले लिस्ट में चुना है वही व्यक्ति आपके व्हाट्सएप स्टेटस को देख सकता है।
क्या आप छुपे हुए व्हाट्सएप स्टेटस देख सकते हैं?
आपके मन में यह सवाल अक्सर आता होगा की Hide whatsapp status kaise dekhe यदि किसी भी व्यक्ति ने स्टेटस में आपको हाइड कर रखा है और आप उसका व्हाट्सएप स्टेटस देखना चाहते हैं तो ऐसी कोई भी सुविधा व्हाट्सएप में नहीं दिए जिसके माध्यम से आप वह स्टेटस देख सके क्योंकि यह व्हाट्सएप की प्राइवेसी का उल्लंघन है इसी वजह से आप किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से भी छुपाए गए व्हाट्सएप स्टेटस को नहीं देख सकते हैं।
Whatsapp पर status ना दिखे तो क्या करे ?
सबसे पहले या सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका फोन में इंटरनेट सुविधा ठीक प्रकार से कम कर रही है या फिर नहीं अभी-अभी बाकियों का व्हाट्सएप स्टेटस आपके व्हाट्सएप पर दिख रहा है तो इसका अर्थ हुआ कि जिस भी व्यक्ति का व्हाट्सएप स्टेटस आपको नहीं दिख रहा है उसे व्यक्ति ने आपको व्हाट्सएप स्टेटस की प्राइवेसी में हाइड कर रखा है तो आप उसके व्हाट्सएप स्टेटस को नहीं देख सकते।
Dusro ka whatsapp status kaise dekhe?
सबसे पहले जिसका whatsapp स्टेटस देखना चाहते है उसका मोबाइल नंबर अपने फ़ोन में सेव करे और जिसका whatsapp स्टेटस आपको देखना है उसके फ़ोन में चेक करे की आपका मोबाइल नंबर सेव है यदि नंबर सेव है तो वह व्यक्ति जब भी whatsapp स्टेटस लगाएगा तो आपको उसका स्टेटस दिख जायेगा।