WiFi Password – कैसे पता करे

 जब भी आप किसी के फोन से एक बार WiFi कनेक्ट करते हैं और आपको अपने किसे दूसरे फोन में wifi कनेक्ट करना होता है तो आप चाहते हैं कि बिना उस व्यक्ति से बिना पूछे कैसे कनेक्ट करें। जब भी आप एक पहुंच दूसरे फोन में WiFi कनेक्ट करना चाहते हैं तो ऐसे में आप जानना चाहते हैं कि wifi का पासवर्ड क्या है? आज कि इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं।

Wifi Password कैसे पता करें?

मोबाइल से वाई-फाई पासवर्ड पता करने का एक आसान तरीका जिसकी मदद से आप वाई-फाई का पासवर्ड जान सकते हैं। बहुत सारे फोन ऐसे भी है जिम कि जब से एंड्रॉयड वर्जन 13 आया है उसमें या फीचर हटा दिया गया है लेकिन उसमें भी वाईफाई शेयर किया जा सकता है।आईए जानते हैं कि मोबाइल से Wifi का पासवर्ड कैसे जाने।

मोबाइल से Wifi का पासवर्ड कैसे जाने

  • अपने फोन की सेटिंग में जाए।
  • सेटिंग के के अंदर वाईफाई के विकल्प का चयन करें।
  • वाईफाई के अंदर कनेक्ट वाई-फाई के सामने सेटिंग के विकल्प का चयन करें।
  • वी-फी सेटिंग के अंदर आपको क्यूआर कोड के साथ शेयर का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्यूआर कोड के नीचे आपको वाई-फाई का पासवर्ड देखने को मिल जाएगा।
कई सारी कंपनियों ने क्यूआर कोड से वाई-फाई का पासवर्ड प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए हटा दिया है तो ऐसे में हो सकता है कि बहुत सारे फोन में आपको वाई-फाई पासवर्ड ना दिखे लेकिन वहां पर आपको क्यूआर कोड जरूर दिख जाएगा। ऐसे में आप गूगल लेंस की एप्लीकेशन का उपयोग करके कनेक्ट वाई-फाई पासवर्ड को बिना जान वी-फी को कनेक्ट कर सकते हैं। यदि आपके पास लैपटॉप है और आप उसमें देखना चाहते हैं की कनेक्ट वाई-फाई का पासवर्ड क्या है ?

कंप्यूटर या लैपटॉप से वाई-फाई का पासवर्ड कैसे जाने?

 इसके लिए दो तरीके है एक कमांड प्रॉन्प्ट से देख सकते हैं और दूसरा वाईफाई सेटिंग में भी आपको पासवर्ड देखने को मिल जाएगा अब यह दो तरीके आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं और यह दोनों तरीके में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा।

लैपटॉप/कंप्यूटर में Wifi Password कैसे जाने सेटिंग?

  • लैपटॉप यह कंप्यूटर की सेटिंग में जाएं ।
  • सेटिंग के अंदर नेटवर्क और इंटरनेट के अंदर जाएं।
WiFi पासवर्ड कैसे पता करे
  • नेटवर्क एंड शेयरिंग केंद्र का ऑप्शन नीचे आपको देखने को मिलेगा वहां पर क्लिक करें।
WiFi पासवर्ड कैसे पता करे
  • View Your Active Network के नीचे आपका कनेक्ट इंटरनेट दिखेगा।

WiFi पासवर्ड कैसे पता करे

  • जिस तरह इमेज में दिखाया गया है।
  • कनेक्ट इंटरनेट पर क्लिक करें।
  • अब आप वाई-फाई स्टेटस में वायरलेस प्रॉपर्टी का ऑप्शन दिखेगा।
  • वायरलेस प्रॉपर्टीज पर क्लिक करें।
WiFi पासवर्ड कैसे पता करे
  • सिक्योरिटी टैब में जाएं।
  • शो कैरेक्टर के बॉक्स पर टिक करें।
  • अब यहां पर आपको आपके वाई-फाई का पासवर्ड नेटवर्क सिक्योरिटी के सामने दिख जाएगा।

कमांड प्रॉन्प्ट से wifi Password कैसे देखे ?

स्टेप 1 कंप्यूटर में विंडो बटन को प्रेस करें और वहां पर CMD लिखें
CMD पर राइट क्लिक करे और Run As Administrator पर क्लिक करें।
स्टेप 2 अब आपको अपने कमांड पर यह टाइप करना है NETSH WLAN SHOW PROFILE या आप इसे यहां से कॉपी करके अपने कमांड के पेज पर इसे पेस्ट कर दें।
स्टेप 3 जैसे ही आप ऊपर दिए गए कमांड को लिखकर कीबोर्ड में Enter key पर Press करेंगे तो आपके लैपटॉप में कनेक्ट सभी वाई-फाई का नाम की लिस्ट आपको देखने को मिलेगी।
स्टेप 4 अब यह कमांड टाइप करें NETSH WLAN SHOW PROFILE Wifi Name KEY=CLEAR
Wifi Name की जगह आपके लिस्ट में जो भी वाईफाई आ रही है उसके नाम का उपयोग करें
स्टेप 5 यह कमांड डालते ही जैसे ही आप इंटर की प्रेस करेंगे कनेक्ट की गई इंटरनेट वाई-फाई का पासवर्ड आपको पता चल जाएगा।
इसे भी पढ़े –
हमें उम्मीद है कि इन दोनों तरीकों की मदद से आप किसी भी connect Wifi का पासवर्ड जान सकते हैं यह पोस्ट अगर आपके लिए उपयोगी रहा हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमें जरूर बताएं अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *