Pan Aadhaar Link Status कैसे जाने

Pan Aadhaar Link Status कैसे जाने आप मे से बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं होता है ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या फिर नहीं तो आज की इस पोस्ट में आप सीखेंगे की पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या फिर नहीं है।

आधार कार्ड से लिंक कैसे चेक करें?

यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप अपना आइटीआर फाइल नहीं कर सकते हैं और यदि आपका टीडीएस कट रहा है तो उसका रिफंड भी क्लेम नहीं कर सकते हैं इसलिए आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या लिंक नहीं है। pan aadhaar link status

 पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने

#Step-1 इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं। इनकम टॅक्स वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करे Income Tax
Pan card Link Status
#Step-2 लेफ्ट साइड में आपको Quick Link के नीचे विकल्प देखने को मिलेगा।आपको लिंक आधार स्टेटस (Link Aadhaar Status) पर क्लिक करना होगा।
#Step-3 अपना पैन नंबर और आधार नंबर भरना है।
Pan card Link Status

Step-5 ब्यू लिंक आधार स्टेटस (View Link Aadhaar Status) पर क्लिक करना है।
Step-6 यहां पर आपको दिख जाएगा कि आपका पैन लिंक है या फिर नहीं।

 
Pan card Link Status
यदि आपका पैन पहले से लिंक है आप यहाँ पर पॉप अप कुछ इस तरह देखने को मिलेगा।
Your PAN POXXXXXX2J is already linked to given Aadhaar 00XXXXXXXX23

पैन और आधार लिंक होने पर कैसे पता चलेगा?

यदि आपने अपना पैन आधार से लिंक कर दिया है तो पहली चीज आपको मैसेज और ईमेल आ जाएगा कि आपका पैन आधार से लिंक हो गया है और यदि नहीं आता है तो आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर आधार पन लिंक स्टेटस पर क्लिक करके आपको दोबारा से चेक करना होगा कि आपका पैन आधार से लिंक हुआ या फिर नहीं

पैन करेक्शन स्टेटस कैसे पता करें?

एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाना है वहां पर आपको टोल फ्री नंबर मिल जाएगा जिस पर कॉल करके आप अपने पहन कलेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते है। NSDL Website Click Here

पैन कार्ड का करेक्शन स्टेटस कैसे चेक करें?

पैन करेक्शन में यदि आपने कोई बदलाव किया है और आप जानना चाहते हैं कि आपका पैन अपडेट हुआ या फिर नहीं तो अभी दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं और एनएसडीएल से अपडेशन की जानकारी ले सकते हैं  पैन करेक्शन टोल फ्री नंबर 020-27218080

आधार पैन लिंक के लिए पेनल्टी का भुगतान कैसे करें?

  1. इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाये Incometax.gov.in
  2. Epay Tax पर click करे
  3. Pan Card नंबर और मोबाइल नंबर भरे
  4. आपके भरे गए नंबर पर otp आएगा भरे Continue पर click करके आगे बढे
  5. Income tax head में Advance Tax 100 Asseessment Tax 200 आपको सबसे पहले नंबर पर देखने को मिलेगा proceed पर click करे
  6. Asseessment Year Select करे  जिस साल आप में आप भर रहे जैसे 2023-24 तो उसके अगला साल 2024-25 Asseessment Year होगा Type of payment me Self Asseessment Tax (300) को चुने उसके बाद आपको कई सेक्शन दिखंगे जिसमे आपको other में 1000 रुपये भरने है और Continue पर click करके आगे बढे Payment Method अपने सुविधा अनुसार चुने और Pay Now पर click करके पेमेंट कर दे उसके बाद Challan डाउनलोड करके रख ले BSR code Challan No आपके काम आयंगे

मैं कैसे चेक करूं कि मेरा पैन कार्ड मेरे बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं?

पैन कार्ड मेरे बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं यह चेक करने के लिए आपको अपने बैंक जाना होगा आप वहां KYC के लिए बैंक से पूछ सकते है यदि आप का पैन कार्ड बैंक अकाउंट से pan card linked नहीं है तो kyc फॉर्म भरकर आप pan card linked कर सकते है।

आधार को पैन से लिंक करने में कितना समय लगता है?

आधार को पैन से लिंक करने में दो से तीन दिन का समय लग जाता है। लेकिन कभी कभी समय लग सकता है अधिकतम एक हफ्ते के अंदर आपका आधार pan लिंकिंग स्टेटस अपडेट हो जाता है ।

एक मोबाइल नंबर को कितने बैंक अकाउंट में जोड़ा जा सकता है?

इसकी कोई लिमिट नहीं आप कई अकाउंट में एक मोबाइल नंबर ऐड कर सकते है क्योकि आपको ऑनलाइन जितनी भी बैंकिंग सुबिधा मिलती है उसके लिए जरुरी की आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड हो और आपका कोई एक मोबाइल नंबर ही हो सकता है इसलिए आप एक मोबाइल नंबर कई बैंक अकाउंट में उपयोग में ला सकते है ।

सेविंग अकाउंट में 1 दिन में कितना लेनदेन कर सकते हैं?

सेविंग अकाउंट में यदि हम बात करें बैंक अकाउंट की तो यदि आप अपने ही  ब्रांच से लेनदेन करते हैं तो 2 लाख तक का कैश में लेनदेन कर सकते हैं और यदि आप अपने बैंक के किसी अलग ब्रांच से लेनदेन करते हैं तो 50000 से ऊपर लेनदेन नहीं कर पाएंगे और यह सब करने के लिए भी जरुरी है की आपके बैंक अकाउंट KYC पूरी होनी चाहिए । और आपका बैंक अकाउंट मे Pan Card जरुर लगा होना चाहिए। यदि आपके पास pan Card नहीं है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है।

आधार नंबर के साथ पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाये वहां अपना आधार नंबर और पैन नंबर भरे चेक स्टेटस पर click करे इस तरह आप अपना पैन लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते है।

आधार लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?

आपको आधार की वेबसाइट पर जाना है और वहां पर लोगों का ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर आपको अपना आधार नंबर इंटर करना है और सेंड ओटीपी पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो यदि आपका मोबाइल नंबर आपका आधार से लिंक होगा तो दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा जिससे आपकी वेरीफाई कर पाएंगे कि आपका यह मोबाइल नंबर आधार पर रजिस्टर्ड है। यदि मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको आधार सेंटर जाना ही होगा आधार अपडेट करवाने के लिए और यदि ऐसे में आप अपना आधार पर नंबर अपडेट करवा लेते हैं तो बाद में अगर कोई भी अपडेट आपको अपने आधार में करना है तो आप ऑनलाइन घर बैठे आधार अपडेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष – आज किस पोस्ट में हमने आपको बताया पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने और इसके फीचर क्या-क्या होते हैं मुझे उम्मीद है या पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी आप अपने राय वह विचार हमें कमेंट के माध्यम से जरूर दें धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *