आप में से बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कभी-कभी एक या दो इंस्टाग्राम अकाउंट बना लेते हैं अब ऐसे में उन्हें यह नहीं पता कि Instagram Account कैसे डिलीट करें .
अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट अपने फोन में ऐप में लॉग इन करते हैं तो वहां पर डिलीट करने का कोई भी ऑप्शन नहीं आता है अब ऐसे में यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहे तो कैसे करेंगे ।
Instagram Account कैसे डिलीट करें?
यदि आप भी सर्च कर रहे हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें तो आज का यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले
- आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट एक बार चेक कर लेना है या उसका बैकअप ले लेना है।
- यदि आप एक बार इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर देते हैं तो 90 दिनों के बाद आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा।
- 90 दिन बाद परमानेंट डिलीटेड अकाउंट कभी भी रिकवरी या बैकअप नहीं हो सकता है।
- डिलीट होने के बाद किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट का किसी भी तरह का कोई बैकअप लेना संभव नहीं होता है।
- इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने से पहले पूरी तरीके से उस पर अपलोडिंग अपने कंटेंट का बैकअप जरूर बना ले।
स्टेप 1 – Login Instagram Account
यदि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोन या फिर लैपटॉप की किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन कर लेना है क्रोम या किसी अन्य ब्राउज़र में जो भी आपके फोन या फिर लैपटॉप में जो उपलब्ध हो
स्टेप 2 जब आप इंस्टाग्राम पर लॉगिन कर लेते हैं तो आप दिए गए इस लिंक पर क्लिक करें Delete Your Account - लॉगिन Instagram account Delete आप लॉगिन करने के बाद आपको ।
- लेफ्ट साइड में More के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- More के ऑप्शन पर आपको Setting का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- अब आपको Setting पर क्लिक Setting को ओपन कर लेना है।
- उसके बाद Setting के अंदर आपको accounts Centre पर क्लिक करना है
- Account Centre के अंदर आपको Personal Details का ऑप्शन दिखेगा पर क्लिक करे
- आपको Personal Details के अंदर account ownership and control का ऑप्शन दिखेगा
- अब आपको account ownership and control के अंदर
- यहां आपको Deactivation or Deletion का ऑप्शन आएगा अब आपको Delete पर क्लिक करे
अगर आप ऊपर दिए गए प्रक्रिया पर न जा कर सीधे Delete Your Account के पेज पर भी जा कर लॉग इन कर सकते है उसके लिए आपको
सीधे Delete Your Account के पेज पर क्लिक करना है तब आप इंस्टाग्राम अकाउंट के डिलीट करने वाले page पर पहुंच जायेंगे अन्यथा आप इस पर क्लिक करके सबसे पहले आपको जिस भी इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना है उसकी आईडी लॉगिन करना है।
स्टेप 3 – Check Your Account
जब आप अपनी आईडी लॉगिन करेंगे तो वहां पर आपको सबसे पहले नोटिफिकेशन जो आ रहा होगा उसको क्लोज करना होगा और उसके बाद आपको एक कोई रीजन बताना होगा कि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों डिलीट कर रहे हैं तो आप कोई सा भी वहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं।
स्टेप 4 Select Reason
जब आप कोई एक रीजन सेलेक्ट कर लेते हैं तो आपको उसके बाद दोबारा से अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड डालना है और डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक कर देना है।
Why do you want to delete –
जब जैसे ही यहां पर डिलीट माय अकाउंट पर आप क्लिक करेंगे उसके जस्ट नीचे यह लिखा हुआ आ जाएगा कि कितने दिन के अंदर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली इंस्टाग्राम के सर्वर से हटा दिया जाएगा यदि 90 दिन का समय जिस दिन आप डिलीट कर रहे हो उसे दिन से लग जाते हैं।
स्टेप 5 – Delete Instagram account
अब आपको दोबारा से यहां पर यह ऑप्शन दिखाई देगा Re-enter your password आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड दोबारा से लिखना है इसके बाद आपको डिलीट पर क्लिक करना है Delete और आपके इंस्टाग्राम का यूजर नेम यहां पर लिखकर आएगा उसे पर आपको क्लिक करना है। Your profile and account details will be hidden until December 25, 2023 and deleted on that date.
आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कब तक डिलीट हो जाएगा यह डिलीट के जस्ट नीचे ही लिखा आपको मिल जाएगा आपसे देख सकते हैं और डिलीट पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा यानी जितने भी आपके फॉलोअर हैं उनको देखना बंद हो जाएगा और सर्च में भी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं दिखेगा।
अब यदि आप इंस्टाग्राम को दोबारा से लॉग इन करते हैं तो आपसे वहां पर पूछा जाता है क्या आप इस अकाउंट को बैकअप करना चाहते हैं अगर आप बैकअप कर लेते तो अकाउंट डिलीट नहीं होगा और अगर आप नहीं लॉग इन करते हैं तो आपका अकाउंट 90 दिन बाद इंस्टाग्राम के सर्वर से पूरी तरीके से हटा दिया जाता है जिसके बाद आप कभी भी उसे अकाउंट का बैकअप नहीं ले पाएंगे।
निष्कर्ष आज किस पोस्ट में आपने सीखा Instagram Account कैसे डिलीट करें मुझे उम्मीद है इससे जुड़ी जितनी भी जानकारियां थी हमने वह सभी आप तक पहुंचाई यह जानकारी आपको कैसी लगी अपने अनुभव या विचार हमसे साझा करें कमेंट के माध्यम से धन्यवाद