नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि MSME क्या होता हैं ? MSME के क्या लाभ है? MSME के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स ? आज मैं इन सभी सवलो के जवाब देने वाला हूँ इसके लिए आपको यह पोस्ट अंत तक पढना होगा
भारत में कई तरह के उद्योग स्थापित हैं जिनमें से कुछ बड़े हैं तो कुछ छोटी और भारत में इन्हें उद्योगों को MSME की श्रेणी में रखा गया है MSME व्यापारियों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई तरह से प्रोत्साहन दिया जा रहा है सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र का देश के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है
MSME क्या है
अब बात आती है कि MSME आखिर है क्या तो दोस्तों MSME का मतलब है माइक्रो स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज यानि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम आपको बता दूं कि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम छूट युक्तियां और यह अर्थव्यवस्था में उत्पादन और रोजगार निर्यात इत्यादि में महत्वपूर्ण योगदान देने पर यह ऐसे उद्योग है जो बड़े उद्योगों के लिए सड़कों का कार्य करते हैं जैसे उन्हें कच्चा माल उपलब्ध कराना उनके लिए सहयोगी चीजें बनाना इसके अलावा खुद के भी कुछ प्रोडक्ट बनाना भारत में सरकार इन उद्योगों को काफी बढ़ावा देती है इसके तहत आने वाले उद्योगों में शुरुआत में बहुत ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती इसको शुरू करने के लिए कुशल और अकुशल दोनों तरह के लोग कर सकते हैं लेकिन इन उद्योगों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाता है MSME की तहत आने वाले उद्योगों को रजिस्ट्रेशन के बाद भारत सरकार की ओर से खर्च और सब्सिडी की सुविधा भी दी जाती है
MSME का लाभ लेने के लिए MSME रजिस्ट्रेशन कराकर इसका लाभ लिया जा सकता है
MSME के लाभ या फायदे
- यदि आप MSME का रजिस्ट्रेशन करवा लेते है तो आपको लोन लेने में भी आसानी होती है।
- छोटे उद्योग को गवर्नमेंट की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं का सीधा लाभ मिलता है।
- MSME के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति लोन लेता है तो उसे पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
- MSME की तहत बिजली बिल में भी गवर्नमेंट की तरफ से छूट प्रदान किया जाता है।
- MSME के अंतर्गत 50000 से 20 लाख तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के लिया जा सकता है इसकी सिक्योरिटी खुद गवर्नमेंट बैंक को प्रदान करती है।
MSME के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- Aadhar Card
- Mobile No.
- Email ID
- Pan Card
MSME के तहत कौन पात्र है?
यदि आपके व्यापार का टर्नओवर एक करोड़ से अधिक नहीं है तो आप एमएसएमई के तहत पात्र होंगे और आप इसमें अपना रजिस्ट्रेशन ले सकते हैं सरकार ने इसकी लिमिट बढ़ा कर अब 5 करोड़ कर दी है।
MSME की ब्याज दर क्या है?
SBI के अनुसार एमएसएमई में लोन की ब्याज दर 8.30% है। हालांकि यह अलग-अलग बैंक में कुछ अंतर आपको देखने को मिल सकते है।
एमएसएमई लोन की लिमिट क्या है?
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप जो व्यापार करने जा रहे हैं या कर रहे हैं वह किस तरह का है इसमें आप 50000 से लेकर 1 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं जो कि आपके व्यापार पर निर्भर करेगा।
MSME रजिस्ट्रेशन का चार्ज क्या है?
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क है इसमें कोई भी चार्ज नहीं लगता है लेकिन यद्यपि आप किसी भी प्रोफेशनल से एमएसएमई का रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो वह आपसे ₹1000 का अपना प्रोफेशनल चार्ज अवश्य लेगा क्योंकि इसमें बहुत सारी ऐसी डिटेल्स भरनी होती है जो कि आपको सही-सही भरनी होती है यदि भी आप उसे ठीक प्रकार से नहीं भरते हैं तो आपको आगे चलकर दिक्कत हो सकती है।
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन का क्या फायदा है?
MSME के बहुत सारे फायदे हैं जिसमें से कुछ निम्न है
- MSME रजिस्ट्रेशन करवाने से आपका बिजनेस का एक सर्टिफिकेट बन जाता है जिससे यह पता लगता है कि आप एक एमएसएमई व्यापारी है।
- MSME रजिस्ट्रेशन से आपका बिजनेस वेरीफाई हो जाता है।
- MSME में गवर्नमेंट कई सारे प्रोत्साहन देती है जिससे कंपनियां एमएसएमई रजिस्टर्ड व्यापारी से काम लेना चाहती है जो व्यापार को बढ़ावा देता है।
- MSME रजिस्टर्ड व्यापारी को यदि 21 वर्ष से 65 वर्ष तक का है तो वह लोन अप्लाई कर सकता है।
MSME का मुख्य उद्देश्य क्या है?
- Msme का उद्देश्य व्यापार को सुगम बनाना होता है।
- एमएसएमई डिजिटल व्यापार को प्रोत्साहन देता है।
- एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के माध्यम से व्यापार में लोन लेना और आसान हो गया।
- Msme में कंपटीशन को कम करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घरेलू उत्पादकता को बढ़ावा देना भी इसका उद्देश्य है।
MSME Udyam क्या है?
MSME पोर्टल को 2020 में लॉन्च किया गया था जिसमें एमएसएमई उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी व्यापारी आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। एक ऐसी वैबसाइट जहां पर व्यापारी अपने व्यापार को MSME में उद्यम के माध्यम से खुद को MSME में रजिस्टर कर सकता है। MSME उद्योग में आपको या भी पता चल जाता है कि आप कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगाकर एमएसएमई में अपना रजिस्ट्रेशन ले सकते हैं।
MSME का नया नियम क्या है?
यदि कोई व्यक्ति या कम्पनी msme रजिस्टर्ड से माल या वस्तु खरीदता है तो उसको 45 दिनों के अंदर भुगतान करना होगा यदि वह ऐसा नहीं करता है तो खरीदी गई वस्तु उसकी खरीद नहीं मानी जाएगी। अब यदि खरीदी गई वस्तु उसकी खरीद नहीं मानी जाती है तो उस वक्ति या कम्पनी का खरीद घटने से Gross Profit बढ़ेगा और Net Profit भी बढ़ेगा। Net Profit बढ़ने से कंपनी या वाक्ति को अधिक टैक्स भरना पड़ेगा।
MSME में कौन सा बिजनेस आता है?
MSME में लगभग वह सभी तरह के बिजनेस आ जाते हैं जिसमे की वस्तु उत्पादन किया जाता है या फिर ट्रेडिंग यानी की खरीद बेच की जाती है। इसमें लगभग आपके सभी तरह के बिजनेस को कर किया गया है चाहे वह सर्विस सेक्टर हो या फिर उद्योग सेक्टर इसमें तीन तरह के एमएसएमई होते हैं
इसमें आपका बिजनेस का टर्नओवर भी बताया गया है और यह टर्नओवर के हिसाब से ही आपकी बिजनेस की केटोगेरी डिसाइड होती है।
- 5 करोड़ (सुक्ष्म उद्योग)
- 50करोड़ (छोटा उद्योग)
- 250 करोड़ (मध्यम उद्योग)
2024 MSME लोन की लिमिट क्या है ?
MSME की loan लिमिट 2 करोड़ है। आपका एमएसएम में तीन कैटेगरी होती है अब आप इनमें से किसी भी कैटेगरी के क्यों ना हो लेकिन आपकी एमएसएमई लोन लिमिट 2 करोड़ से अधिक नहीं मिल पाएगी।
एमएसएमई कंपनी की पहचान कैसे करें?
एमएसएमई कंपनी की पहचान करने का कोई विशेष वेबसाइट या विशेष चिह्न नहीं है ऐसे में यदि आप किसी कंपनी से कोई भी चीज खरीदते तो आपको स्वयं उसे कंपनी से या जानकारी लेनी होगी कि वह कंपनी एमएसएमई में रजिस्टर्ड है या फिर नहीं।
निष्कर्ष – हमें उम्मीद है की आपने MSME के बारे में काफी कुछ सिखा होगा MSME रजिस्ट्रेशन कैसे करे उसके लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते है