Snapchat id delete कैसे करे नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप अपने snapchat id को PARMNETLY delete कैसे कर सकते हैं ? अगर आपका android में या फिर iphone me snapchat id delete करना चाहते है इसके लिए आपको यह पोस्ट अंत तक पढना होगा
यदि आप अपना snapchat id delete करना चाहते हैं तो के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा
स्नेप id डिलीट करने से पहले इस Snapchat id लिए Clicked photos का बैकअप जरूर रख ले । यदि आप snapchat id delete कर देते हैं तो 30 दिनों के भीतर दुबारा अपने Snapchat id को वापस प्राप्त कर सकते हैं। 30 दिनों के बाद कभी भी स्नेप id को दुबारा से बैकअप नहीं किया जा सकता है।
Snap ID delete कैसे करे
SETAP 1 – snapchat id delete करने लिए सब से पहेले आपकअपना snapchat एप्प को OPEN करने के बाद अब आपको इस पेज पर बिल्कुल ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड पर सेटिंग्स का आइकन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर सेटिंग्स वाले आइकन पर क्लिक कर लेना है
Step 2 तो सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने यहां पर सेटिंग्स वाला पेज ओपन हो जाएगा तो अब आपको यहां पर इस पेज पर थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रॉल कर लेना है तो जैसे ही आप इस पेज पर थोड़ा सा नीचे की तरफ आओगे तो नीचे ही आपको एक ऑप्शन दिख जाएगा सपोर्ट तो यहां पर आपको सपोर्ट के नीचे ही एक ऑप्शन दिख जाएगा आई नीड हेल्प तो आपको यहां पे आई नीड हेल्प पे क्लिक कर लेना है तो आई नीड हेल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर ऊपर साइड सर्च बार बना है उसे पर आपको सर्च करना है डिलीट माय अकाउंट सर्च कर लेना है
- सर्च करने के बाद ‘Delete My Account’ पर क्लिक करें
- कन्फर्म पर क्लिक करे उसके बाद आपका Account डिलीट हो जायेगा
- आपको अपनी ID गूगल browser में लॉग इन करना पड सकता है
आपके Snapchat अकाउंट को निष्क्रिय करने या डिलीट करने के लिए, नीचे के स्टेप्स को फॉलो करें। यह 30 दिनों के लिए अकाउंट को निष्क्रिय कर देगा, जिस दौरान अकाउंट को तब भी पुन:सक्रिय किया जा सकता है। 30 और दिनों के बाद, अकाउंट स्थायी रूप से डिलीट कर दिया जाएगा।
Android पर या वेब पर आपके Snapchat अकाउंट को निष्क्रिय करने या डिलीट करने के लिए…
1.Snapchat अकाउंट्स पोर्टल में लॉग इन करें 2.मेरा अकाउंट डिलीट करें’ पर टैप करें 3.आपका पासवर्ड इनपुट करें 4.अकाउंट निष्क्रिय/डिलीट करने की पुष्टि करने के लिए ‘जारी रखें’ पर टैप करें
iOS पर आपका snapchat id delete kaise kare
Step-1 सेटिंग खोलने के लिए प्रोफ़ाइल स्क्रीन पर Setting पर क्लिक करें Step-2 अकाउंट एक्शंस’ तक नीचे स्क्रॉल करें Step-3 डिलीट अकाउंट’ पर क्लिक करें Step-4 Snapchat अकाउंट्स पोर्टल में लॉग इन करें Step-5 मेरा अकाउंट डिलीट करें’ पर टैप करें Step-6 आपका पासवर्ड डाले Step-7 अकाउंट निष्क्रिय/डिलीट करने की पुष्टि करने के लिए ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें
अगर आपको अकाउंट्स पोर्टल में लॉग इन करने में परेशानी हो रही है क्योंकि आप पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप उसे रीसेट कर
इसके बाद आपका अकाउंट 30 दिनों के बाद पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा और आपके Snap अकाउंट से जुडी कोई भी डाटा का बैकअप नहीं लिया जा सकता है
इसे भी पढ़े –
मोबाइल नंबर से Gmail id कैसे देखें
Gmail Id permanently कैसे Delete करे
WhatsApp Delete Massage कैसे देखे
मेरा स्नैपचैट अकाउंट डिलीट क्यों नहीं हो रहा है?
स्नैपचैट अकाउंट डिलीट होंने में 30 दिनों का समय लगता है उसके बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाता है |
निष्कर्ष – मुझे उम्मीद है दोस्तों की आज कि पोस्ट में snapchat id को PARMNETLY delete करना जान गए होगे उम्मीद है या पोस्ट आपको पसंद आया होगा आप अपने विचार या सुझाव हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं धन्यवाद।