Phone number से Gmail id कैसे देखे

यदि आप भी अपना gmail id या फिर email id भूल गए हैं और आपको नहीं पता कि आपकी email id क्या है तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आपके नंबर पर कितनी email id बनी है और आप उसका बैक अप यानी कि उसे email id को कैसे जान सकते हैं।

Phone number se gmail id kaise pata kare

यदि आप अपनी email id भूल गए है और आप अपने मोबाइल नंबर से अपनी email id पता करना चाहते है तो आज की पोस्ट में हम आपको फ़ोन नंबर से email id जानेने का जो तरीका बताने वाले है उससे आप 100% अपने जीमेल id को फ़ोन नंबर से पता कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में दिए गए Step  को अच्छे से फॉलो करे जिससे आप अपने जीमेल id को वापस पा सके.

जीमेल आईडी बनाते समय दो चीज आपसे मांगी जाती है एक तो फर्स्ट नाम और लास्ट नेम यह दो चीज यदि आपको पता है कि बनाते समय आपने क्या डाला था तो उसके जरिए आप अपनी ईमेल आईडी का बैकअप कर सकते हैं।

दूसरी बात आपको अपना मोबाइल नंबर पता होना चाहिए जिस मोबाइल नंबर पर आपने अपनी ईमेल आईडी बनाई थी।
Gmail id कैसे देखें?
Step 1

सबसे पहले आपको अपना कोई सा भी ब्राउज़र ओपन करना है आप गूगल भी ओपन कर सकते हैं।

यहां पर सर्च टैब में आपको सर्च करना है लॉगिन जीमेल वेबसाइट accounts.google.com की दिखेगी जिसको आपको ओपन करना है।

gmail id kaise dekhen step-1
Step 2

जैसे ही आप साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो यहां पर आपको इंटर ईमेल के नीचे फॉरगेट जीमेल का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है।

gmail id kaise dekhen step-2

Step 3
अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है जिस मोबाइल नंबर से आपने अपनी ईमेल आईडी बनाई थी और Next पर क्लिक कर देना है।

gmail id kaise dekhen step-3

Step 4
Gmail id बनाते समय जो अपने नाम दिया वह नाम यह भरे फर्स्ट और लास्ट नाम अगर आप सही नाम नहीं भरते हैं तो आप अपने मेल आईडी को वापस नहीं पा सकेंगे इसलिए यहां पर सही नाम भरे

gmail id kaise dekhen step-4

Step 5
जब आप अपना मोबाइल नंबर भरकर Next पर क्लिक करते हैं तो यहां पर आपसे पूछा जाता है कि आप वेरिफिकेशन कोड पाना चाहते हैं और आपको फिर उसके बाद सेंड पर क्लिक कर देना है

gmail id kaise dekhen step-5
Step 6
आपको ओटीपी भरना है और दोबारा Next पर क्लिक कर देना है। जब अपना मोबाइल नंबर भर के Send पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है उसे ही भरे।
gmail id kaise dekhen step-6
Step 7 

अब आपको अपनी जीमेल आईडी यहां देखने को मिलेगी जिसे क्लिक करके पासवर्ड फॉरगेट करके आप अपनी जीमेल एक्सेस कर सकते है।

gmail id kaise dekhen step-7

जीमेल आईडी कैसे रिकवर करे?

  • किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें गूगल अकाउंट रिकवरी search करे।
  • आपका सबसे पहला ऑप्शन गूगल अकाउंट रिकवरी का दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • फॉरगेट ईमेल आईडी पर क्लिक करके कंटीन्यू करे।
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर या फिर अपनी वह ईमेल आईडी भरना है।
  • दिए गए मोबाइल नंबर या फिर रिकवरी नंबर पर ओटीपी आएगा जिसको भरकर आपको वेरीफाई करना होगा।
  • ओटीपी से वेरीफाई करने के बाद आपको वह नाम दर्ज करना होगा जो अपने ईमेल आईडी बनाते समय दिया था फर्स्ट नाम और लास्ट
  • नेम भरने के बाद आपके उसे मोबाइल नंबर पर जितनी भी ईमेल आईडी बनी होगी वह सारी ईमेल आईडी आपको दिख जाएगी।

Gmail ID बिना नंबर के कैसे रिकवर करे ?

यदि आपने जीमेल आईडी पर मोबाइल नंबर नहीं जोड़ रखा था तो उसको लिए एक ही विकल्प है जिसके माध्यम से आप अपने जीमेल आईडी को रिकवर कर सकते है।

इसे भी पढ़े

या तो आपकी जीमेल आईडी किसी फोन में लोगों होनी चाहिए या फिर आपने जिस भी मोबाइल पर आपका जीमेल आईडी लॉगिन था उसे मोबाइल पर ही उसे जीमेल को लोगिन करने की कोशिश करें अन्यथा पासवर्ड जानते हुए भी आप इस ईमेल आईडी को लॉगिन नहीं कर पाएंगे।यदि आपने रिकवरी मेल आईडी ऐड कर रखी है तो उसकी मदद से भी आप अपनी जीमेल आईडी को रिकवर कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के पोस्ट में आपने सीखा किस तरह से आप अपने जीमेल आईडी को देख सकते हैं उम्मीद है या पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा आप अपनी विचार नीचे कमेंट के माध्यम से धन्यवाद।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *