Audition वीडियो कैसे बनाएं – 2024 में जाने आसान तरीका

ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं – आप कंपटीशन में भाग लेने के लिए उत्सुक है तो आपको जरूरत होगी एक ऑडियंस ऑडिशन वीडियो बनाने की अब ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं इस पर लेकर आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे क्योंकि एक अच्छी ऑडिशन वीडियो आपको कंपटीशन में सेलेक्ट करवा सकती है आपको कई सारे ऑप्शन दिलवा सकती है तो अगर आप इन सारे तरीकों को फॉलो करेंगे तो आप ऑडिशन वीडियो बनाना सीखेंगे साथ ही साथ आप जिस भी कंपटीशन में भाग लेंगे उसमें आपके सेलेक्ट होने के अवसर बढ़ जाएंगे।

ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं – Audition video kaise banaen
आज किस पोस्ट में मेरी निशांत आपको बताऊंगा ऑडिशन वीडियो के लिए कैसे तैयार हो और ऑडिशन वीडियो बनाएं।
दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको या पता चल जाएगा कि “ऑडिशन वीडियो” कैसे बना सकते हैं जिससे आप कंपटीशन में भाग ले पाए।

अच्छी जगह का चुनाव

दोस्तों जब भी हम वीडियो बनाने बैठते हैं तो हमारे मन में एक ही सवाल आता है कि किस जगह वीडियो बैठकर बनानी चाहिए दोस्तों अगर आप सही जगह का चुनाव नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में वीडियो सही प्रकार से नहीं बन पाती है ऐसे में यह देखें कि आपकी जो लाइट आ रही है जहां पर भी आप बैठते हैं वहां वह ठीक प्रकार से लाइट आ रही है या फिर नहीं आ रही है किसी ऐसी जगह बैठे जहां पर रोशनी अच्छी तरह से हो क्योंकि अगर आप मोबाइल फोन से ऑडिशन वीडियो बना रहे हैं तो उसमें गुणवत्ता या क्वालिटी बहुत ज्यादा मायने रखती है इसलिए सही जगह का चुनाव करें

साफ सफाई होनी चाहिए

आपने सही जगह का चुनाव कर लिया है तो इस बात का भी ध्यान रखें कि जहां पर आप बैठकर वीडियो बना रहे हैं वहां पर ऐसा कोई भी ऑब्जेक्ट नहीं दिखना चाहिए जिससे गंदगी का आभास हो इसलिए जहां पर भी बैठकर वीडियो बना रहे हैं वहां साफ-सफाई पहले से कर ले जिससे कि Competition में आपका सेलेक्ट होने का अवसर बढ़ जाता है।

एक अच्छा बैकग्राउंड होना चाहिए

जब आप वीडियो बना दे बैठे तो अपने बैकग्राउंड में यह जरूर देख ले कि आपका पीछे का जो बैकग्राउंड है वह क्या है अगर आपको ठीक बैकग्राउंड नहीं मिल पाता है तो आप पर्दे का उपयोग कर सकते हैं या कोई ग्रीन पर्दा लगा सकते हैं जिससे बाद में वीडियो को एडिट करने में आपको आसानी हो‌।

शोरगुल कम से कम हो

एक बेहतर वीडियो बनाने के लिए आपको चाहिए कि जहां पर भी बैठकर आप वीडियो बना रहे हैं वहां बाहर की आवाज कम से काम आए जितनी कम आपके वीडियो में नॉइस होगी उतना ज्यादा आपके वीडियो की क्वालिटी होगी और आपका सेलेक्ट होने का अवसर यहां भी बढ़ जाता है।

कैमरा स्टैंड का उपयोग करें

आप वीडियो बनाने के लिए कैमरा स्टैंड का उपयोग करते हैं तो आपका वीडियो एक फ्रेम में आता है अगर आप बार-बार फोन रख वीडियो को शूट करते हैं तो ऐसे में हो सकता है कि आपका जो वीडियो फ्रेम है वह सही से सेट ना हो जिससे वीडियो की क्वालिटी खराब होगी अब यदि आपके पास कैमरा स्टैंड नहीं है तो आप कोई सा भी देसी जुगाड़ लगा सकते हैं लेकिन इस तरह से रखें कि आपका फोन बार-बार हिले नहीं वीडियो फ्रेम अच्छा होने की वजह से ऑडिशन में आप सेलेक्ट हो सकते हैं।

अपनी भाषा का चुनाव करें

आप इस बात का बेहद ध्यान रखें कि जब आप वीडियो बना दे बैठे तो उसमें अपनी भाषा का चुनाव कर ले जिस भी भाषा में आपको वीडियो बनानी है उसी भाषा में अपनी वीडियो को बनाए ज्यादा भाषाओं का इस्तेमाल न करें जैसे अगर आपको हिंदी में बनाना है तो आप थोड़ा बहुत इंग्लिश उसे कर सकते हैं लेकिन यह नहीं की आधा हिंदी आधा इंग्लिश इस तरह से ना बनाएं अन्यथा इस ऑडिशन वीडियो को ठीक नहीं समझा जाता है।

अपनी बातों का लिस्ट बनाएं

ऑडिशन वीडियो बनाते समय आपको जो भी बातें ऑडिशन वीडियो में कहानी है उसकी एक लिस्ट बनाकर लिख ले क्योंकि बिना प्रैक्टिस के आप बार-बार कैमरे को फेस नहीं कर पाएंगे इसलिए उसको अपने बगल में लिखकर रख रहे और उसकी याद भी कर ले क्योंकि अगर आप लिखते नहीं है तो सीक्वेंस भूल जाएंगे की किस क्रम में आपको कौन से लाइन बोली है और कौन सी नहीं इसलिए अगर आप लिस्ट बना कर रखते हैं तो ऑडिशन वीडियो बहुत ही बेहतर बनेगी।

अपनी बात याद रखें

उपर्युक्त सभी तरह की बातों को अगर आपने फॉलो कर लिया तो यह बात भी ध्यान रखें कि आपने जो भी लिख कर रखा है वह आपको याद हो जाए क्योंकि जब आप कैमरे को फेस कर रहे होते हैं तो बार-बार आप पेपर उठाकर भी पढ़ेंगे एक ही बार में आपको वीडियो शूट करना रहता है इसलिए आप जो भी बातें आपको ऑडिशन वीडियो में कहानी है उसे पूरी तरीके से याद कर ले।

चेहरे पर भाव प्रदर्शित करें

जब भी हम कमरे के सामने वीडियो बनाने के लिए बैठते हैं तो हम सारी चीज याद रखते हैं लेकिन चेहरे पर भाव प्रदर्शित करना भूल जाते हैं यानी एक्सप्रेशन face expression ऐसे देख जैसे कि आप किसी सामने वाले से बैठकर बात कर रहे हो ऑडिशन वीडियो में भी असली फीलिंग देने की कोशिश करें।

कॉलर माइक हो सके तो उपयोग करें

आप कॉलर माइक का उपयोग करते हैं तो आपके वीडियो में ऑडियो की क्वालिटी बहुत ही बेहतर हो जाती है यह आसानी से बाजार में दो ढाई सौ रुपए में मिल जाता है यदि आपके पास नहीं है तो अपने फोन का ही माइक इस्तेमाल कर सकते हैं।

बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखें

वीडियो बनाते समय इस बात का भी आपको ध्यान रखना कि आपकी बॉडी लैंग्वेज क्या कह रही है ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप कहे कुछ और है आपकी बॉडी लैंग्वेज कुछ और कह रही है कभी-कभी तो लोग वीडियो बनाते समय ऐसे प्रदर्शित करते हैं जैसे उन्हें डरा धमका के वीडियो बनाया जा रहा है तो ऐसे भाव बिल्कुल भी प्रदर्शित न करें।

वीडियो फ्रेम में सेट करें

वीडियो हमेशा 1280 * 720 का फ्रेम रखें जिसमें आपकी वीडियो पूरी तरीके से ठीक प्रकार बने वीडियो फ्रेम सेट करते टाइम यह भी ध्यान रखें कि ना तो आपका बार-बार कैमरा हिलना नही चाहिए और नही आप कैमरे के फ्रेम से बार-बार बाहर जाएं।
अगर आप यह दोनों चीजों पर ध्यान देते हैं तो आपकी ऑडिशन वीडियो की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी हो जाएगी।

वीडियो को एडिट करना ना भूले

उपर्युक्त सभी चीज करने के बाद अब आपको एक जो बेहद जरूरी कार्य करने हैं वह वीडियो में एडिटिंग अब वीडियो को अच्छी तरीके से एडिट करें जो भी बेकार की चीज वीडियो में है जिनकी आवश्यकता नहीं है या अनवांटेड चीज हैं उनको कट करके बाहर निकाल दे वीडियो में सिर्फ उतने ही भाग को रखें जितना की जरूरी है।
जिससे आपके वीडियो की टाइमिंग भी काम हो जाएगी और ऑडिशन वीडियो में ऑडिशन लेने वाले व्यक्ति की समय की बचत भी होगी वह इस बात से बेहद खुश होगा और आपको जरूर सेलेक्ट करेगा।
वीडियो एडिट करने के लिए आप kinemaster, powerdirector ऐसे कई सारे ऐप है जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं

निष्कर्ष आज किस पोस्ट में हमने आपको बताया ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं अब यदि फिर भी आपका कोई सवाल रह गया हो तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं या पोस्ट अगर अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *