Check Ujjivan Balance Number – बैलेंस चेक करने का तरीका

क्या आप भी उज्जीवन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए नंबर ढूंढ रहे हैं कि कैसे उज्जीवन बैंक अकाउंट में बैलेंस चेक करें तो आज के कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल नंबर की मदद से उज्जीवन बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Check Ujjivan Balance Number – बैलेंस चेक करने का तरीका

उज्जीवन अकाउंट बैलेंस जानने का नंबर क्या है ?

उज्जीवन के इस मोबाइल नंबर 9243012121 की मदद से आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बस आपको एक मिस कॉल करना होगा उसके बाद आपके उसे मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से आपको पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस शेष है। आप उज्जीवन के दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके मोबाइल नंबर जान सकते है।

Ujjivan Helpline number क्या है

यदि आपके जीवन से जुड़ी कोई भी सहायता चाहते हैं तो उसके लिए आपको दिए ujjivan toll free number 1800 208 2121 पर कॉल करके आप अपनी समस्या का समाधान घर बैठे मोबाइल पर पा सकते हैं।

ujjivan में स्टेटमेंट कैसे चेक करें
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से MIN लिखकर इस नंबर 9243012121 पर भेजना होगा जैसे ही आप एसएमएस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर आपके अकाउंट का स्टेटमेंट आपको मैसेज के रूप में प्राप्त हो जाता है।

नोट यदि आपका एक से अधिक बैंक अकाउंट उज्जीवन में है तो उसके लिए आप जब भी कोई भी मैसेज करेंगे तो स्पेस देकर उसके बाद अपना बैंक अकाउंट का आखिरी 4 डिजिट भी लिखना होगा तभी आप अपने मोबाइल पर जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

SMS से ujjivan बैलेंस चेक कैसे करे ?
यदि आप अपने उज्जीवन बैंक अकाउंट में बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस करना होगा टाइप करें BAL और इस मोबाइल नंबर पर भेज दे। 9243012121 आपके अकाउंट में सिर्फ बच्चे हुए बैलेंस एसएमएस के रूप में प्राप्त हो जाएंगे। यदि आपका बैंक अकाउंट एक से अधिक है तो उसके लिए आपके अकाउंट नंबर का लास्ट फोर डिजिट भी स्पेस देने के बाद लिखना होगा। क्योंकि अगर आप जिस भी बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते होंगे तभी आप उसे अकाउंट का बैलेंस जान पाएंगे। Example – BAL XXXX

ujjivan में कस्टमर आईडी कैसे जाने
उज्जीवन में कस्टमर आईडी जानने के लिए आपको अपने उज्जीवन बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9243012121
इस मोबाइल नंबर पर CUST लिखकर SMS करना होगा इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर आपको अपनी UJJIVAN कस्टमर आईडी प्राप्त हो जाएगी।

ujjivan फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे जाने
यदि आप अपना फिक्स डिपाजिट उज्जीवन में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से
FDE टाइप करके एसएमएस करना होगा 9243012121 उसके बाद आपको FDE से जुड़ी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से आपको प्राप्त हो जाएगी।

उज्जीवन में चेक बुक रिक्वेस्ट कैसे करे
यदि आपका उज्जीवन बैंक में अकाउंट है और आप चेक बुक लेना चाह रहे हैं तो उसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से टाइप करना है CBR और एसएमएस करना है 9243012121
इसके बाद आपके दिए गए एड्रेस पर आपकी चेक बुक आपको रिसीव हो जाएगी।

ujjivan चेक स्टेटस इंक्वारी कैसे करे?

यदि आप चेक बुक से जुड़ी स्टेटस जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको टाइप करना होगा CHQ और मोबाइल नंबर पर सेंड करना होगा 9243012121 इसके संबंधित जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से आपको प्राप्त हो जाएगी।

निष्कर्ष मुझे उम्मीद है कि अपने उज्जीवन बैंक अकाउंट से रिलेटेड जितने भी सहायता आपको मिल सकती है उसके बारे में आज की पोस्ट में आपको जानकारी मिल गई होगी यदि फिर भी आपकी कोई क्वेरी है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते है धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *