अपने Contacts Gmail में कैसे खोजें

 यदि आप भी अपनी जीमेल पर मोबाइल नंबर सेव करते हैं। तो आपको यह जान लेना चाहिए कि आपका मोबाइल नंबर जो जीमेल पर सेव है वह आप किस तरह से देख सकते हैं। जीमेल पर contact kaise dekhe

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप अपने जीमेल पर सेव किए हुए मोबाइल नंबर को देख सकते हैं उसको किसी दूसरे जीमेल पर इंपोर्ट भी कर सकते हैं उसे डाउनलोड कर ऑफलाइन भी सेव कर सकते हैं। बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि जीमेल पर कांटेक्ट कैसे देखें। यदि आपने अपने जीमेल आईडी पर मोबाइल नंबर सेव कर लिया है तो उसके लिए आपको यह प्रक्रिया करनी होगी।
 

जीमेल पर contact kaise dekhe?

  • अपने फोन के किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।
  • अपनी जीमेल आईडी को लॉगिन करें।
  • उसके बाद आपको इस दिए गए वेबसाइट पर जाएं।
  • https://contacts.google.com/
  • अब यहां पर आपके द्वारा से किए गए सारे कॉन्टेक्ट दिख जाएंगे।
अब आप यदि चाहे तो इसे प्रिंट कर सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं किसी भी फॉर्मेट में और दिए गए कांटेक्ट को एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं करके किसी भी दूसरे फोन में इंपोर्ट भी कर सकते हैं।

फोन नंबर कैसे कॉपी करें?

जब कभी आप पुराने फोन से वह सभी नंबर कॉपी करना चाहते हैं किसी नए फोन में तो ऐसे में कौन उसे नंबर को एक-एक करके सेव करें ऐसे में आप जानना चाहते हैं कि नंबर को दूसरे फोन में कैसे कॉपी करें तो जो भी मोबाइल नंबर आपके ईमेल आईडी पर से है या फिर मोबाइल पर से है चाहे वह सिम कार्ड पर से है।
 
उसको आपको इंपोर्ट कर लेना है अब यदि मोबाइल में से है तो उसके लिए अलग तरीका है और यदि सिम कार्ड में से है तो उसके लिए अलग तरीका है यह अपने फोन में आपको देखना होगा अब यदि आपने जीमेल आईडी पर सेव कर रखी है तो मैं उसका तरीका आपको बता दे रहा हूं।
  • किसी भी ब्राउज़र में आपको अपनी जीमेल आईडी को लॉगिन कर लेना है।
  • इस लिंक दिए गए लिंक पर जाएं।
  • सबसे ऊपर आपको प्रिंट एक्सपोर्ट और लिस्ट सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा।
  • एक ही बार में आपकी जीमेल आईडी पर सिर्फ सारे कॉन्टेक्ट एक्सपोर्ट हो जाते हैं।
  • Step 1 में देखे
  • जब आप एक्सपोर्ट करेंगे तो एक फाइल डाउनलोड होगी जिसको आपको सेव करके रख लेना है।
  • अब आप जिस भी फोन में कांटेक्ट को कॉपी करना चाह रहे हैं यह जिस भी ईमेल आईडी पर नंबर कॉपी करना चाह रहे हैं उसे ईमेल आईडी को किसी भी ब्राउज़र में लॉगिन करें।
  • उसके बाद दोबारा से आप contacts.google.com पर जाएं।
  • मेनू के बटन पर क्लिक करें।
  • इंपोर्ट के विकल्प का चयन करें Step 2 देखे।
  • सिलेक्ट फाइल पर क्लिक करके‌ एक्सपोर्ट की गई फाइल का चयन करें।
  • अब आपका सर कांटेक्ट कॉपी हो चुका है।

जीमेल से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले?

यदि आप अपने गूगल में से नंबर या फिर जीमेल में से नंबर अपने Gmail से निकलना चाह रहे हैं तो आपको contacts.google.com पर जाना है अब वहां पर आपको अपने सारे से किए गए नंबर दिखाई देंगे जहां पर आपको एक्सपोर्ट का एक ऑप्शन मिलेगा वहां पर क्लिक करके आप गूगल कांटेक्ट में सेव किए गए नंबर को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

Gmail me contact kaise dekhe app

जीमेल से नंबर देखने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर गूगल कांटेक्ट सर्च करना है तो गूगल द्वारा बनाई गई गूगल कॉन्टैक्ट्स एप्लीकेशन को आपको इंस्टॉल कर लेना है उसके बाद आपके द्वारा लॉगिन की गई मोबाइल नंबर का कांटेक्ट सिंक कर जाएगा और आपके द्वारा जीमेल में सेव किया गया नंबर उसे एप्लीकेशन में दिखने लगेगा।

Gmail me contact kaise save kare

जीमेल में कांटेक्ट सेव करने के लिए सबसे पहले आपको वह ईमेल आईडी लॉगिन करना होगा अपने गूगल क्रोम में जिस ईमेल आईडी पर आप नंबर सेव करना चाहते है।

जब आप कोई नंबर सेव करने के लिए डायल पैड पर डायल करते हैं और ऐड टू कांटेक्ट पर क्लिक करते हैं तो ऐसे में सबसे ऊपर एक ऑप्शन आपको दिखाई देगा Save to जिस पर आपको क्लिक करना होगा अब यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी दिखाई देगा जो आपको सेलेक्ट करना होगा उसके बाद से पर क्लिक कर देना है और आपका जो भी मोबाइल नंबर आपने डायल पैड पर इंटर किया था वह आपकी जीमेल आईडी पर से हो जाएगा।

डिलीट किए गए कांटेक्ट को कैसे ढूंढे?

यदि आपके फोन में गूगल कांटेक्ट है या फिर आप अपने जीमेल आईडी पर नंबर सेव करते हैं तो ऐसे में आपके लिए बेनिफिट यहां रहता है कि जब भी आप किसी भी नंबर को डिलीट कर देते हैं तो 30 दिन तक आपके बिन फोल्डर में से हो जाता है। अब यदि आपको डिलीट किए गए नंबर की फिर से आवश्यकता होती है तो आप उसको रिकवर कर सकते हैं।
  • आपको गूगल कांटेक्ट में जाना है।
  • या इस लिंक दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां पर लेफ्ट साइड में आपको Bin का ऑप्शन दिखेगा।
  • यदि आप फोन से कर रहे हैं तो लिफ्ट में आपको मेनू बटन पर क्लिक करना होगा
  • Bin के ऑप्शन को ओपन करें।
  • यहां पर डिलीट किए गए नंबर की पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी।
निष्कर्ष आज की पोस्ट में हमने आपके साथ शेयर किया “जीमेल पर कॉन्टैक्ट कैसे देखे” और सेव कॉन्टैक्ट से लेकर डिलीट किए गए कॉन्टैक्ट को बैकअप करने के तक की जानकारी मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी पोस्ट के बारे में अपना विचार कमेंट के माध्यम से जरूर बताये धन्यवाद।
इसे भी पढ़े – 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *