एक Number से दो whatsapp kaise chalayen यदि आपके पास एक मोबाइल नंबर है और उसे पर आप दो व्हाट्सएप्प चलाना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि किस तरह से आप अपने एक मोबाइल नंबर की मदद से दो फोन पर व्हाट्सएप चला सकते हैं। व्हाट्सएप में ऐसा कोई फीचर नहीं है जिसकी मदद से आप एक जगह लोगिन करने के बाद आईडी पासवर्ड के मदद से किसी भी दूसरे फोन में व्हाट्सएप को लॉगिन कर सकें ऐसे मैं आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि एक Number से दो Whatsapp kaise chalayen 2024।
मोबाइल पर Whatsapp वेब कैसे चलाएं?
एक मोबाइल नंबर से दो फोन में व्हाट्सएप चलाना तभी संभव है जब आप व्हाट्सएप वेब की मदद लेंगे अगर आप डायरेक्टली व्हाट्सएप वेब की मदद से अपने फोन में एक व्हाट्सएप दूसरे फोन में लॉगिन करते हैं तो ऐसे में आप व्हाट्सएप वेब को लॉगिन नहीं कर पाएंगे तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको सीखने वाला हूं कि किस तरह से आप अपने एक व्हाट्सएप को दूसरे फोन में भी आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
क्या व्हाट्सएप वेब मोबाइल पर काम करता है?
यदि आप गूगल क्रोम पर या फिर अन्य किसी ब्राउजर में व्हाट्सएप वेब ओपन करते हैं तो वह कार्य नहीं करेगा ऐसे में आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरूरत होगी आप उसको अपने फोन में इंस्टॉल करके व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp Web मोबाइल में चलाने वाला App?
आप Web Scanner एप्लीकेशन के मदद से अपने फोन के WhatsApp Web चला सकते है जिसमे आप 5 फोन से अधिक फोन को स्कैन कर सकते है और व्हाट्सएप को फोन में चला सकते है। यदि आप भी अपने एक Number से दो whatsapp चलाना चाहते है और जानना चाहते है कैसे चलाएं तो बताए गए प्रक्रिया को सही तरीके से फॉलो करे।
एक Number से दो Whatsapp kaise chalayen
जिस भी नंबर का व्हाट्सएप आप दूसरे फोन में चलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी एक फोन में अपना व्हाट्सएप इंस्टॉल करके login कर लेना है अब आप जिस भी फोन में उसे व्हाट्सएप को देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको व्हाट्सएप वेब की आवश्यकता होगी और व्हाट्सएप वेब की मदद से आप दोनों फोन में व्हाट्सएप चला सकते हैं वह भी एक ही नंबर से यहां पर व्हाट्सएप वेब आपका तब तक लॉगआउट नही होगा जब तक कि आप खुद पहले अपने व्हाट्सएप में जाकर उसको लोग आउट ना कर दे।
फोन में WhatsApp Web चलाने का तरीका
स्टेप 1 – Play Store पर जाएं Web Scanner Search करना है। जिसे Droid-Devloper द्वारा बनाया गया आपको नीचे फोटो में भी दिखाया जा रहा हैं यह Web Scanner आपको अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है।
Step 2 – Web Scanner को ओपन करे आपके सामने Web Scanner का एक Tab दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है एक बार कोड आ जाएगा इसी को ही आपको व्हाट्सएप के अंदर जाकर व्हाट्सएप वेब से स्कैन करना है जो कि मैं आपको आगे बता भी रहा हूं की व्हाट्सएप Web स्कैन कैसे करना है।
Step 3 – आप जिस भी व्हाट्सएप को चलाना चाहते है या जिस नंबर पर व्हाट्सएप बना रखा है किसी भी फोन में उस फोन में व्हाट्सएप ओपन करे और ऊपर की तरफ 3 डॉट दिखेंगे जिस पर आपको क्लिक करना हैं। Linked Device पर क्लिक करके दुबारा आपको Linked Device पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Step 2 में जो बताया गया है उसमे प्राप्त कोड को स्कैन करना होगा
जो बारकोड आपको वेब स्कैनर में प्राप्त हुआ था उसे स्कैन कर लेना है जैसे आप उसको स्कैन करेंगे आपका व्हाट्सएप दूसरे फोन में भी आ जाएगा और पुराने वाले फोन में जिसमें Whatsapp चल रहा होगा उसमें भी आपका व्हाट्सएप चलता रहेगा।
इस तरह से आप एक मोबाइल नंबर से दो फोन में व्हाट्सएप चला सकते है।
इसे भी पढ़े –
- WhatsApp Delete Massage कैसे देखे
- Whatsapp Status Hide कैसे करे
- Update Google Play Service in Hindi कैसे करे
कैसे जाने आपका व्हाट्सएप किसी ने एक्सेस कर रखा है?
सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करें ओपन करने के बाद ऊपर दाएं साइड में आपको थ्री डॉट दिखेगा उसे पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद लिंक डिवाइस पर क्लिक करना है अब जैसे ही लिंक डिवाइस पर आप क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको Device Status के नीचे जो भी डिवाइस कनेक्ट रहेगी वह आपको दिख जाएगी अब यदि किसी ने व्हाट्सएप वेब की मदद से आपके व्हाट्सएप को एक्सेस कर रखा है तो वह डिवाइस नाम आपका फोन में दिखेगा।
WhatsApp Web कैसे लॉगआउट करे?
जब आप कहीं पर भी अपना व्हाट्सएप व्हाट्सएप वेब की मदद से लोगों करते हैं तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि व्हाट्सएप लॉगआउट कैसे करते हैं व्हाट्सएप वेब को लॉगआउट करने के लिए दो तरीके हैं।
- अपने WhatsApp से लॉगआउट करे।
- व्हाट्सएप वेब में लॉगआउट करे।
WhatsApp से व्हाट्सएप वेब कैसे लॉगआउट करे
जिस तरह से आप अपने फोन के व्हाट्सएप में जाकर व्हाट्सएप लिंक डिवाइस पर क्लिक करके व्हाट्सएप वेब को करते हैं इस तरह से आप लिंक डिवाइस पर क्लिक करके नीचे आपको लिंक डिवाइस स्टेटस दिखेगा जिस पर आपके लिए करेंगे तो लोग आउट का ऑप्शन आपको मिल जाएगा और वहां पर क्लिक करके आप उसे व्हाट्सएप वेब को कभी भी और कहीं से भी लॉग आउट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप वेब में लॉगआउट कैसे करे करे?
यदि आपने फोन पर लॉगिन कर रखा है तो आपको व्हाट्सएप वेब के अंदर बाएं साइड में सबसे नीचे की तरफ सेटिंग का आइकन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद
लॉगआउट का ऑप्शन दिख जाएगा जिस पर क्लिक करके आप लोग आउट कर सकते हैं और यदि अपने डेस्कटॉप पर लॉगिन कर रखा है तो आपको प्रोफाइल पर क्लिक करके लॉगआउट का ऑप्शन मिल जाएगा जहां से आप लोग आउट कर सकते हैं।
निष्कर्ष मुझे उम्मीद है दोस्तों की आज आपने एक नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं और व्हाट्सएप वेब से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ली होगी मुझे उम्मीद है या पोस्ट आपको पसंद आया होगा आप अपने विचार या सुझाव हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं धन्यवाद।