जब आप प्ले स्टोर पर कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो ऐसे में गूगल प्ले सिस्टम का एक बहुत ही में रोल होता है जिसकी वजह से आप किसी भी एप्लीकेशन को आसानी से अपने फोन में इंस्टॉल कर पाते हैं एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम में जितने भी जितने भी फीचर्स होते हैं यदि आप उनका इस्तेमाल कर पाते हैं Update Google Play Service in Hindi कैसे करे सीखते हैं गूगल प्ले सिस्टम अपडेट और गूगल प्ले सर्विसेज से जुड़ी सारी जानकारी जिससे आपको गुगल प्ले सर्विस के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।
Update Google Play Service in Hindi कैसे करे
Google play services update क्या है
इसे Carrier Services के नाम से भी जाना जाता है इसका समानता क्या कार्य होता है कि आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसको एक प्रॉपर तरीके से स्टोर करना जैसे मान लीजिए यदि आप एक नोटपैड में वर्क कर रहे हैं और यदि वही चीज आपको दूसरे फोन में इस जीमेल पर आपको वह सारी जानकारी सिंह करके दिख जाती है तो वह करियर सर्विसेज की मदद से ही संभव है। इसमें मोबाइल लोकेशन से लेकर आपकी सारी एक्टिविटी को प्रॉपर ट्रैक किया जा सकता है। यह यूजर को लोकेशन ट्रैक करने से लेकर सभी एप्लीकेशन को सुरक्षा भी प्रदान करता है।
गूगल प्ले सर्विस का मतलब क्या होता है?
आसान भाषा में कहे तो मोबाइल फोन में यदि किसी एप्लिकेशन को ठीक तरह से चलना है तो उसके लिए आपका फोन में गूगल प्ले सर्विसेज का अपडेट होना बहुत जरूरी है यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके फोन में चलने वाले किसी भी तरह का एप्लीकेशन चाहे वह प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया हो या फिर थर्ड पार्टी से वह ठीक प्रकार से काम नहीं करेगी।
How to Update Google play services in Hindi ?
आपको अपने प्ले स्टोर के अंदर गूगल प्ले सर्विसेज Search करना है वहां पर आपको Carrier Services दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करके अपडेट कर लेना है। अब google play services update हो जाएगा जिसे आप ओपन नही करते है।
अगर गूगल प्ले सर्विसेज अपडेट नहीं हो रही है तो क्या करें?
सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपका इंटरनेट से कनेक्ट है उसके पश्चात आपको देखना है कि आपका गूगल प्ले अपडेट हुआ है या फिर नहीं फिर दोनों के पश्चात आप दोबारा से गूगल प्ले सर्विसेज को सर्च करें और अपडेट पर क्लिक करें।
प्ले स्टोर अपडेट कैसे करे?
अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करे सबसे उपर आपको दाई traf अपनी फोन की प्रोफाइल दिखेगी ओल्ड फोन है तो आपको बाए तरफ आपके फोन में प्रोफाइल दिखेगी।
- Play Store profile पर क्लिक करे
- Play Store profile पर क्लिक करने के बाद आपको setting दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
- सेटिंग के अंदर आपको सबसे नीचे की तरफ आपको about section पर क्लिक करना है।
- About section में आपको Update Play Store का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप प्ले स्टोर को Update कर सकते है।
गूगल प्ले सिस्टम अपडेट क्या है?
कई सारे एप्लीकेशन पर जब अपडेट आना शुरू होता है या कोई नया फीचर इंट्रोड्यूस होता है किसी एप्लीकेशन में तो उसे एप्लीकेशन में जो अपडेट आते हैं वह गूगल प्ले स्टोर में शो करना ही गूगल प्ले सिस्टम अपडेट कहलाता है जिसकी वजह से आप एक साथ सभी एप्लीकेशन को अपडेट कर सकते हैं।
सिस्टम अपडेट हो रहा है कैसे जाने?
आपको अपने फोन के नोटिफिकेशन पैनल में सिस्टम अपडेट हो रहा है या नहीं वह सीधे तौर पर दिखाई देगा
Android पर सिस्टम अपडेट कहां मिलेगा?
आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है About phone में जाना है अब यहां पर आपको सबसे ऊपर सिस्टम अपडेट दिखाई देगा या डिवाइस नाम से ऊपर कुछ भी शो कर रहा है उसे पर एक बार आपको क्लिक करना है वहां से भी आपको सिस्टम अपडेट दिखाई देगा फोन थोड़ी देर के लिए रिफ्रेश होता है और उसके बाद नीचे चेक का अपडेट का सेक्शन दिख जाता है जिस पर आप क्लिक करके सिस्टम अपडेट को अपडेट कर सकते हैं।
गूगल अपडेट क्यों नहीं हो रहा है क्या करे?
सबसे पहले आप अपने फोन के प्ले स्टोर में जाएं और वहां पर प्रोफाइल पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं वहां पर सेकंड नंबर पर नेटवर्क एंड प्रेफरेंस का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
App Download पर आपको क्लिक करना है
सेलेक्ट Over Any Network पर सेट करे।
गूगल प्ले सिस्टम अपडेट्स में कितना समय लगता है?
यह सिर्फ दो बातो पर निर्भर करता है-
- आपके फोन का इंटरनेट स्पीड क्या है ।
- आपके फोन में इंस्टॉल एप्लिकेशन कितने है।
यादि आपने 4G या 5G की बढ़िया स्पीड है अधिकतम 15 मिनट में आपका गूगल प्ले सिस्टम अपडेट हो जाएगा ।
फोन में सिस्टम अपडेट क्या है?
आपके फोन में जितने भी एप्लीकेशन का उपयोग होता है उन सभी में कभी ना कभी कुछ ऐसे समस्या आने लगती है जिसकी वजह से एप्लीकेशन को अपडेट किया जाता है और यही अपडेट प्ले स्टोर पर शो होने लगता है तो जब सिस्टम अपडेट करते हैं तो आने वाली वह समस्याएं सिस्टम अपडेट से दूर हो जाती है।
फोन अपडेट करना कितना जरूरी है?
फोन चलाते-चलाते ऐसे बहुत सारे भाग होते हैं जो फोन में स्टोर हो जाते हैं अब इन bug को दूर करने के लिए फोन में अपडेट आते हैं।
फोन अपडेट होने से फोन स्मूथ चलने लगता है।
फोन अपडेट होने से आपका फोन की सिक्योरिटी पैचअप बढ़ जाती है।
फोन के अपडेट होने से आपको कई तरह के नए फीचर भी मिलते हैं।
फोन अपडेट होने से एप्लीकेशन में आने वाली समस्याएं लगभग दूर हो जाती है।
मोबाइल अपडेट करने से क्या नुकसान होता है?
आपका फोन का जो स्टोरेज है वह थोड़ा सा काम हो जाता है।
आपका फोन कभी-कभी सिस्टम अपडेट की वजह से बहुत ज्यादा हिट होने लगता है।
सिस्टम अपडेट होने की वजह से कभी-कभी नए फीचर्स ए जाते हैं जिसके साथ आप कंफर्टेबल नहीं होते हैं।
Phone update करने से फोन में नहीं बलॉट बियर भी आ जाते हैं जिसके कारण आपका फोन स्लो भी हो सकता है
क्या एंड्रॉइड सिस्टम अपडेट ऐप सुरक्षित है?
जब भी फोन में नया अपडेट आता है तो आपके एंड्रॉयड वर्जन अपडेट होती है ऐसे में आपका फोन की सिक्योरिटी पैसे भी अपडेट हो जाती है आपका फोन का जो ऐप है वह पूरी तरीके से सुरक्षित है क्योंकि यह एंड्रॉयड के द्वारा ही अपडेट दिया जाता है जिससे आपका फोन की सिक्योरिटी और बढ़ जाती है।
गूगल प्ले सर्विसेज डेटा डिलीट कैसे करे?
प्ले स्टोर पर जाएं गूगल प्ले सर्विसेज को सर्च करें और वहां से उसे इंस्टॉल कर दो या फिर आप फोन की सेटिंग में जाएं वहां से एप्लीकेशन में जाएं अब वहां पर आप सर्च करें गूगल प्ले सर्विसेज आपको वह एप्लीकेशन मिल जाएगी उसे पूरी तरीके से इंस्टॉल कर दे आपका डाटा गूगल प्ले सर्विसेज से हट जाएगा।
प्ले स्टोर के बिना ऐप्स कैसे अपडेट करें?
आप जिस भी एप्लीकेशन को अपडेट करना चाहते हैं तो उसके लिए अब कई सारे फोन में चाहे वह रेडमी का हो तो उसके लिए मी स्टोर अगर सैमसंग का फोन है तो उसके लिए सैमसंग स्टोर अगर वो का है तो फोन में वीवो स्टोर होता है उसे पर भी जाकर आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन को अपडेट कर सकते हैं इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
गूगल प्ले सर्विसेज बंद हो गई है कैसे ठीक करे?
जब भी आपके अपने फोन का स्टोरेज फूल हो जाता है तो ऐसे में गूगल प्ले सर्विसेज बंद हो गई है ऐसा पॉप अप नोटिफिकेशन आपको बार-बार आता है अब यदि आप गूगल प्ले सर्विसेज बंद हो गई है और उसको जो आपको प्रॉपर मैसेज आता है उसको हटाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको चेक करना है कि आपका फोन में स्टोरेज यानी खाली जगह कितना है और आवश्यक एप्लिकेशन को अनइंस्टॉल कर देना है और फोन में कुछ जगह और खाली कर देगा है उसके बाद फोन को रीस्टार्ट कर देना है आपका फोन में आने वाले प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा।
निष्कर्ष – मुझे उम्मीद है आज का यह पोस्ट गूगल प्ले सर्विसेस और मोबाइल अपडेट से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आएगी अपने विचार हमे कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं धन्यवाद।