जब हम Social media चलाते हैं हम सभी को कुछ ना कुछ अच्छा लगता है और हमे उस पोस्ट को सेव करना होता है अब ऐसे में सेव करने करने आप्शन नहीं होता है ऐसे में Screenshot कैसे ले? अगर आप screenshot लेना चाहते हैं पर आपको पाता नहीं है तो मैं आज की इस पोस्ट में बताने वाला हूं screenshot कैसे लेते हैं सीखे Mobile या iPhone में screenshot लेने के आसन तरीका
यदि आप पुराने तरीके से मोबाइल में स्क्रीनशॉट नही ले पा रहे है किसी वजह से तो आपको परेशान होने की आवश्कता नही आपको मैं यहां पर एक और शानदार मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका बताने जा रहा हूं। आप आपने mobile के screen par एक साथ तीन fingers को एक साथ रखे और ऊपर से नीचे की तरफ ले जाए इससे भी आपके फोन में screenshot ले पायेंगे वो भी बिना किसी परेशानी के आपके द्वारा लिया गया स्क्रीनशॉट आपके फोन के गैलेरी में सेव हो जायेगी।
Mobile या iPhone में screenshot लेने के आसन तरीका
मोबाइल से स्क्रीनशॉट कैसे ले?
आप के पास कोई भी सा मोबाइल आप उसमें आसानी से screenshot ले सकते हैं बस आपको ये जो तरीका बताने जा रहा हूं आपको बस उसे आपको ध्यान से पढ़ना है तभी आप अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले पायेंगे। मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको अपने मोबाइल का power Key और वॉल्यूम डाउन key दोनो को एक साथ press (दबाना) है जैसे आप यह करेंगे आपके स्कीन पर जो भी होगा उसका screenshot हो जायेगा वह फोटो आपके फोन के गैलरी में सेव हो जायेगी।
सैमसंग के फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें?
इस के लिए आपको अपना मोबाइल का power Key और वॉल्यूम डाउन key दोनो को एक साथ press (दबाना) पर screenshot हो जायेगा अगर आप इस तरीके से नहीं ले पा रहे हैं तो आप आपने mobile के screen par एक साथ तीन fingers को एक साथ रखे और ऊपर से नीचे की तरफ ले जाए इससे भी आपके फोन में screenshot ले पायेंगे।
Iphone में screenshot कैसे ले?
आईफोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए तीन आसान तरीके हैं जिसके मदद आप आसानी से से स्क्रीनशॉट ले पाएंगे
Iphone में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका
तरीका 1
सबसे पहले अपने आईफोन में सेटिंग में जाना है और सर्च करना Accessibility सर्च करने के बाद नीचे स्क्रॉल करना है touch लिखा होगा उसे पर क्लिक करना है सबसे ऊपर assistive touch पर क्लिक करना है और ऑन करके थोड़ा सा नीचे long press set करना है। जिसमे आपको टाइम सेट करना होता है 3 सेकंड 4 सेकंड या उससे उपर का समय आप अपने सुविधा अनुसार सेट कर सकते है। अब आपके फोन दाएं साइड में गोल सा आइकॉन दिखेगा उस पर आपको लॉन्ग टाइम 2 से 3 सेकंड दबा के रखना है स्क्रीनशॉट हो जाएगा और आपसे गैलरी में सेव हो जाएगा
दुसरा तरीका
सबसे पहले अपने आईफोन में सेटिंग में जाना है और सर्च करना Accessibility सर्च करने के बाद नीचे स्क्रॉल करना है touch लिखा होगा उसे पर क्लिक करना है सबसे ऊपर assistive touch पर क्लिक करना है निचे की ओर जाना है वहां पर backtap का option पर क्लिक करना है और यहां पर आपको क्लिक को सेट करना दो या तीन अपने सुविधा अनुसार जो भी आप चाहे। सेट कर दे अब आपको आपने फ़ोन में पीछे एप्पल का logo बना होता है उस पर दो या तीन बार दबाना है आपके फोन में screenshot जाएगा और आपके गैलरी में सेव हो जाएगा।
तीसरा तरीका
तीसरा तरीका यह है कि आपको अपने मोबाइल का power Key और वॉल्यूम डाउन key दोनो को एक साथ press (दबाना) है जैसे आप यह करेंगे आपके स्कीन पर जो भी होगा उसका screenshot हो जायेगा वह फोटो आपके फोन के गैलरी में सेव हो जायेगी
इसे भी पढ़े
- एक Number से दो Whatsapp kaise chalayen 2024
- PDF Kaise Banaye In Hindi? मोबाइल से बनाने के 5 आसन तरीके
- अपने Contacts Gmail में कैसे खोजें
व्हाट्सएप में स्क्रीनशॉट कैसे करते हैं
यदि आप किसी भी एप के अंदर स्क्रीन शॉट लेने चाहते है आप आपने mobile के screen par एक साथ तीन fingers को एक साथ रखे और ऊपर से नीचे की तरफ ले जाए इससे भी आपके फोन में screenshot ले पायेंगे
दुसरा तरीका यह है कि आपको अपना मोबाइल का power Key और वॉल्यूम डाउन key दोनो को एक साथ press (दबाना) पर screenshot हो जायेगा यदि आप किसी भी एप के अंदर स्क्रीन शॉट लेने चाहते है दो ही तरीके से स्क्रीनशॉट ले सकते है। जो ऊपर आपको बताया गया व्हाट्सएप ने किसी नए तरीके से स्क्रीनशॉट लेने का कोई फीचर नही दिया है।
वीडियो का स्क्रीनशॉट कैसे लें?
यदि आप कोई सा video दिखे रहे हैं तो उसमे अगर scrrenshot लेने हैं तो सब से पहले आप को video pause करना है ओर अपने mobile के screen par एक साथ तीन fingers को एक साथ रखे और ऊपर से नीचे की तरफ ले जाए इससे भी आपके फोन में screenshot हो जायेगा और आपके फोन के गैलरी में सेव हो जाएगा
पुराने फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले?
यदि आप के पास पुराना फ़ोन हैं और आप उसमें स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो इसके लिए इसके लिए दो तरीके हैं
No 1 पुराने फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको अपने मोबाइल का power Key और वॉल्यूम डाउन key दोनो को एक साथ press (दबाना) है जैसे आप यह करेंगे आपके स्कीन पर जो भी होगा उसका screenshot हो जायेगा वह फोटो आपके फोन के गैलरी में सेव हो जायेगी
No 2
Screenshot लेने के लिए आपको अपने फोन में नोटिफिकेशन पैनल को स्क्रॉल डाउन करना है up से Down जैसे ही करेंगे तो आपके नोटिफिकेशन के ऊपर का पैनल खुल जायेगा जहा पर आपके फोन में बहुत सारे फीचर दिए हुए होते है। इसके लिए बस आपको अपना फोन में स्क्रीनशॉट का आइकॉन दिखेगा यहां आपको क्लिक करना है जैसे ही दिए गए आइकॉन पर क्लिक करेंगे। आपके फोन के स्क्रीन का स्क्रीनशॉट हो जायेगा और आपके फोन के गैलरी में सेव हो जाएगा।
निष्कर्ष मुझे उम्मीद है कि आप screenshot लेना समझ गए होंगे और यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो comment और शेयर करना ना भूले धन्यवाद।