MSME Registration कैसे करे in Hindi 2024

अगर आपके भी मन में यह सवाल है कि आप MSME रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या नहीं तो आप बिलकुल ठीक जगह पर है आज हम आपको बताएंगे कि msme रजिस्ट्रेशन के जरूरी कागजात क्या है साथ ही उसका प्रोसेस क्या है दोस्तों अपनी पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया कि MSME क्या है उसके फायदे क्या है यदि आप हमारे नए यूर्जर है और आप msme से जुड़ी बाकी बातें भी जानना चाहते हैं तो आप YT NISHANT website पर  दिया गया है आप उसे पढ़  सकते हैं| MSME Registration कैसे करे in Hindi

 

MSME Registration कैसे करे in Hindi

नोट – यदि  आप आप हमारे द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आप हमे हमारे website के लास्ट में दिए गए WhatsApp पर हमे कांटेक्ट कर सकते है | जिसमे  कम से कम चार्ज पर आपका MSME रजिस्ट्रेशन हो जायेगा

Msme रजिस्ट्रेशन फॉर्म में क्या-क्या जानकारी देनी होती है

साथ ही आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन के वक्त आपको फॉर्म में क्या-क्या जानकारी देनी होगी अपना आधार नंबर अपना नाम लेग पेन नंबर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर उद्योग का नाम पता और पैन नंबर उद्योग में काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या नाम और कब से काम कर रहे हैं उसकी तिथि बैंक खाता संख्या और आइ एफ एस सी कोड उद्योग का प्रमुख कार्य दो हमको का एन आई सी कोड और मशीनरी या उपकरण खरीदने में किए गए खर्च या इनवेस्ट का व्योरा फॉर्म भरने के बाद और संबंधित कार्ड साथ अटैच करने के बाद सबमिट करना होता है

MSME क्या है MSME से फायदे

MSME रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी कागजी दस्तावेज

आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए

  1. आपको जरूरत होगी बिजनेस एड्रेस प्रूफ यानि खुद का बिजनस जिस जगह पर है वहां जगह का सर्टिफिकेट देना होता है
  2. या बताना होता है कि वह किसके नाम है अगर जगह किराए पर है तो किराया अनुबंध पत्र दिखाना होता है
  3. बिजनेस की जगह किराए पर होने की स्थिति में जगह के मालिक का अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी देना होगा

इसके अलावा Purchase और Sale रिपोर्ट भी देनी होगी आपको बता दें कि जब उद्योग स्थापित किया जाता है तो इससे उत्पादन होता है प्रोडक्ट की बिक्री होती है और प्रोडक्ट बनाने के लिए कच्चे माल की खरीद की जाती है इसी दौरान जो रिसिप्ट आपको मिलती है वहीं पर्चेस और सेल रिसिप्ट आपको जमा करनी होगी

एक और महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट जो आपने उद्योग शुरू करने के वक्त बनवाया था जिसे लीगल सर्टिफिकेट कहते हैं उसे भी सबमिट करना होगा

इसके अलावा अगर आपकी कंपनी एक से अधिक लोगों की साझेदारी यानि पार्टनरशिप में चलती है तो उस कंपनी के रजिस्ट्रेशन के लिए कानूनी निगमन के लीगल सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है साथ ही मेमोरेंडम आफ एसोसिएशन (MOA) पत्र देना अनिवार्य हैं इसके साथ ही msme रूप में कंपनी के रजिस्ट्रेशन को मंजूरी देने वाले रिपोर्ट की एक कॉपी भी आवश्यक है

मैं आपको बता दूं कि msme रजिस्ट्रेशन के कुछ मामलों में आवेदक को औद्योगिक लाइसेंस की कॉपी भी जमा करनी होती है अगर यह कॉपी आपके पास नहीं है तो इसे इंडस्ट्री लाइसेंस देने वाले ऑफिस से प्राप्त किया जा सकता है यहां पर एक और महत्वपूर्ण बात है कि आपको अपने उद्योग में लगने वाली मशीनरी की खरीद की बिल भी देना पड़ सकता है|

MSME Registration Process in Hindi

Step -1

दोस्तों अब बात करते हैं msme के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कि msme पंजीकरण के विषय में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है और रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री होता है यानी पंजीकरण के लिए एक भी पैसा नहीं देना होता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप Google पर msme रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन देखें तब आपके सामने काफी सारी साइट है लेकिन सबसे ऊपर आ रही साइट udyamregistration.gov.in पर क्लिक करे

Step 2

Welcome to Register here पर क्लिक करे जहा आपको

For New Entrepreneurs who are not Registered yet as msme or those with EM-II का सेक्शन आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करे

आप इस पर क्लिक करें अब यह पेज खुलते ही आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा दोनों ही भाषाओं में आपको निर्देश भी दिए गए हैं अब फॉर्म भरने शुरू करते हैं

Step 3

अपना  आधार संख्या  भरे यहाँ पर अपना दिए गए फॉर्म को ठीक प्रकार से भरे

Step 4

उद्यमी का नामयहा पर आपको अपना यानि बिज़नस मालिक अर्थात जिसका आधार नंबर दर्ज किया है उसका नाम आधार पर जो होगा वही लिखना होगा

Step 5

नियम व् शर्ते को स्वीकार करे उसके बाद Validate & Generate OTP पर क्लिक करे

Step 6

आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे भरकर आगे बढ़ना है

सबसे पहले उद्यमी का नाम यानी जहां आपको अपना नाम लिखना है उसके बाद अपना मोबाइल नंबर Email ID भरे Gender सेलेक्ट करें अब उद्यम यानि अपने व्यवसाय का नाम लिखे हैं कि इसके बाद आपको अपने व्यवसाय का प्रकार भरे जिसके लिए यहां आप्शन भी दिए गए हैं जैसे कि प्रोपराइटर शिप फॉर्म पार्टनरशिप फॉर्म इत्यादि अपने अनुसार आप इसमें अपनी फॉर्म का व्यवसाय का प्रकार का चयन करें अब अपने ऑफिस का एड्रेस डिस्ट्रिक्ट हो थे स्ट्रीट है और पिन नंबर ढूंढ अब एक्टिविटी लिखें मतलब कि आपकी कंपनी क्या काम करती है आप सर्विस प्रोवाइडर है यह मैन्युफैक्चर है अब टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करें और फॉर्म सबमिट कर दें

सबमिट करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा कुछ दिनों बाद वेरिफिकेशन होने के बाद

आपको msme प्रमाण पत्र यानी msme रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिल जाएगा यह आपको msme वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा

निष्कर्ष – आपको MSME रजिस्ट्रेशन करने की यह प्रक्रिया कितना सरल लगा हमें जरुर बताये यदि फिर भी आप आप हमारे द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आप हमे हमारे website के लास्ट में दिए गए WhatsApp पर हमे कांटेक्ट कर सकते है |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *