पीडीऍफ़ एक ऐसी फॉर्मेट है जिसकी मद्दद से किसी भी फाइल को अच्छी तरह से सिस्टेमेटिक तरीके से सहेज सकते है । pdf kaise banaye in hindi और कितने तरीके है जिससे आप पीडीऍफ़ बना सकते है वो सभी तरीके आज की पोस्ट में आप जानेंगे। पीडीऍफ़ बनाने के 5 तरीके सीखे हिंदी में जिससे आप किसी भी इमेज को पीडीऍफ़ बना सकते है या डायरेक्ट फ़ोन के कैमरे से फोटो बना सकते है।
pdf kya hota hai
जब भी आप किसी भी फाइल को पोर्टेबल फाइल में बदलते लेते है तो उसे हम पीडीऍफ़ कहते है पीडीऍफ़ का पूरा नाम Portable Document Format है जिसे आसानी से एडिट नहीं किया जा सकता अथवा एडिट करने के लिए इसका फॉर्मेट बदलना होगा जब आप किसी फाइल को पीडीऍफ़ में सेव करते है तो इसकी फाइल साइज़ जो भी होती है वह शेयर करने पर कम नहीं होती है इसलिए यह quality भी बनाये रखती है।
PDF Kaise Banaye In Hindi? मोबाइल से PDF बनाने के 5 आसन तरीके
हार्ड कॉपी में या पेपर में जो भी चीजे होती है उन्हें संभाल कर रखना आसान नहीं होता है और यदि आप कही भी जा रहे होते है तो ऐसे में उन्हें सही तरीके से रख पाना भी संभव नहीं होता है इसीलिए आपको जरुरत होती है pdf बनाने की ऐसे में आप किसी भी फाइल को पीडीऍफ़ बना कर कैसे सेव करंगे इनके कई सारे तरीके बताऊंगा।
मोबाइल से PDF कैसे बनाते है?
जब आप अपने मोबाइल से pdf बनाने की सोचते है तो ऐसे में आपको यह जानना आवश्यक है की क्या आपके फोन में कोई ऐसा App है की नही जिससे आप pdf बना सके । कुछ फोन में कैमरा से सीधे पीडीएफ बनाने का ऑप्शन दिया गया होता है लेकिन ज्यादातर फोन में आपको कोई थर्ड पार्टी app download करना होगा जिससे आप पीडीएफ बना सकते है।
Offline PDF File kaise banaye
Offline pdf बनाने के लिए आपको बस सिर्फ एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जिसका नाम है Clear Scanner जिसकी हेल्प से आप ऑफलाइन पीडीएफ बना सकते है। इस एप्लीकेशन में बहुत सारे फीचर्स होते है जो आप बिलकुल फ्री में उपयोग कर पाएंगे यह पूरी तरह से Offline होता है सिर्फ इसे इनस्टॉल करने के लिए आपको इन्टरनेट की जरुरत होगी उसके बाद आप बिना इन्टरनेट के इसका उपयोग पीडीऍफ़ बनाने के लिए कर सकते है ।
App से PDF बनाना सीखें ?
pdf बनाने के सबसे अच्छा app है Clear Scanner जिसे आपको Play Store पर जाकर Install करना होगा। Clear Scanner को install करने के बाद आपको इसे ओपन करना है अब आपको दो विकल्प के icon नीचे की तरफ दिखाई देंगे पहले
- Gallary
- Camera
इन दोनो के बारे में एक एक करके बताता हूं आपको जिससे आप आसानी से समझ सके।
गैलरी से PDF कैसे बनाते है?
जब आप अपने फोन में Clear Scanner को ओपन करेंगे तो आपको gallery के विकल्प के साथ जाना है जैसे की ऊपर आपको इमेज में बताया गया है। उसके बाद आपको Done के icon पर क्लिक करके सेव करना होगा।
कैमरा से pdf कैसे बनाते है?
जब आप अपने फोन में Clear Scanner को ओपन करेंगे तो आपको दुसरे नंबर पर Camera के विकल्प के साथ जाना है और उस पर आप यदि एक page का पीडीऍफ़ बनाना है तो सिंगल वाले टैब पर रहने दे यदि कई सरे pages का पीडीऍफ़ बनाना है तो batch वाले टैब पर क्लिक करे और इस तरह से सारे फोटो क्लिक होने के बाद आपको done पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप पीडीऍफ़ बनकर तैयार हो जायेगा जिसे आप आसानी से कही भी शेयर कर सकते है।
यहाँ पर आपको पीडीऍफ़ फाइल यानि इमेज को आप बहुत क्लियर तरीके से स्कैन कर पाएंगे यदि कोई चीज सही से नहीं दिख रही है तो भी इसमें अच्छी तरीके से आयेगी स्पष्ट रूप से दिखाई देगी इसमें किसी भी तरीके का वॉटरमार्क नहीं आता है और यह App बिलकुल निशुल्क है इसमें किसी भी तरीके का भुगतान आपको नहीं करना पड़ता है।
इसे भी पढ़े –
- Phone number से Gmail id कैसे देखे
- Mobile या iPhone में screenshot लेने के आसन तरीका
- बिजली का बिल कैसे चेक करें – 2024
ऑनलाइन pdf कैसे बनाते है?
यदि आप लैपटॉप से pdf बनाना चाहते है या फोन में बिना किसी एप्लीकेशन के pdf बनाना चाहते है तो आप ऑनलाइन आप आसानी से pdf बना सकते है। जिसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा। फोन या Laptop में किसी भी browers को ओपन करे अब आप सर्च करे image to pdf सबसे पहली वेबसाइट आपको यह देखने को मिलेगी जिसपर आपको क्लिक करना है।
www.ilovepdf.com/jpg_to_pdf
Select Images पर क्लिक करे अब आप अपने गैलरी से जितने इमेजेस को PDF में बदलना चाहते है उन्हे स्लेक्टे करे। Convert to pdf पर क्लिक करे अब आपको Download का विकल्प दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके आप बनाए गए pdf को डाउनलोड कर सकते है।
Google Drive से PDF कैसे बनाते है?
Step-1 सभी के फोन में लगभग Google Drive पहले से इंस्टॉल होता है । यदि पहले से आपके फोन में Google Drive उपलब्ध नही है तो Play Store पर जाकर Google Drive Search करे उसे अपने फोन में इंस्टॉल करे।
Step-2 अपने फोन में Google Drive एप्लीकेशन ओपन करे यदि पहली बार उपयोग कर रहे है तो Storage Permission Required का पॉप अप स्क्रीन आएगी उसे परमिशन में ok पर क्लिक करें।
Step-3 सबसे नीचे की और दाएं तरफ आपको कैमरा का icon दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है। यहां पर दो विकल्प आपके सामने आते है। Camera और दूसरा gallery यदि आप फोटो क्लिक करके बनाना चाहते है तो कैमरा वाले icon पर क्लिक करे ।
Step-4 यदि आपने पहले से फोटो क्लिक करके रखा है तो आप गैलरी वाले icon पर क्लिक करे और फोटो को सलेक्ट करे जितने फोटो का आप pdf बनाना चाहते है। अब आपको सबसे उपर दाएं तरफ Done पर क्लिक करना जिसके बाद आपको उपर save करने का टैब दिखेगा जिसपर क्लिक करके आप बनाए गए pdf को सेव कर सकते है। यह सेव की गई फाइल आपके गूगल ड्राइव में ही सेव होगी।
Pdf में कैसे लिखा जाता है?
pdf में अगर कुछ लिखना है तो आप उस pdf को google drive पर खोले pdf ओपन करने के बाद अब आपको दायी और निचे कि तरफ एक पेन की तरह बना होता है उस पर क्लिक्स करे अब आपकोजिस फोटो पर कुछ लिखना है आप लिख सकते हैं
Computer Me pdf kaise banaye
यदि आप कंप्यूटर में पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और उसके बाद वहां पर लिखना है आपको इमेज टू पीडीएफ आपको कई सारी लिस्टेड वेबसाइट मिल जाएंगे जिसमें से आप किसी भी वेबसाइट पर विकसित करके आप अपने इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं वह भी आसानी से बिल्कुल फ्री में कन्वर्ट करने के बाद आप उसको आसानी से डाउनलोड करके कहीं भी शेयर कर सकते हैं या अपलोड कर सकते हैं।
फोटो को पीडीएफ में कैसे बदलें?
फोटो को पीडीएफ में ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों से बदला जा सकता है ।
क्लियर स्कैनर में जाकर गैलरी पर क्लिक करके आपको उन सभी फोटोस को सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद done पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी सभी फोटो स्कैन हो जाएगी और उसके बाद आप पीडीएफ में उसको कन्वर्ट कर सकते हैं।
ऑनलाइन आप फोटो तो पीडीएफ सर्च कर सकते हैं यहां पर भी आप उन सभी फोटोस को आपको सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद आपको मार्च पर क्लिक करके पीडीएफ में कन्वर्ट कर पाएंगे।
इसके बाद आपसे डाउनलोड कर सकते हैं और कहीं पर भी आप उसको शेयर कर पाएंगे।
पीडीएफ को कैसे एडिट करें
यदि आप अपने पीएफ को एडिट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप ऑनलाइन ऑफलाइन दो तरीके से पीडीएफ को एडिट कर सकते हैं
ऑनलाइन पीडीएफ को कैसे एडिट करें?
ऑनलाइन पीडीएफ को एडिट करने के लिए आपको अपने किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और sajda.com की एक वेबसाइट है जिस पर आपको विकसित करना है यहां पर आपको अपने पीएफ को अपलोड करना होगा और उसके बाद जो भी चेंज अपने पीडीएफ में करना चाहते हैं उसको आप यहां पर आसानी से कर सकते हैं चेंज करने के बाद आपको पीडीएफ को डाउनलोड कर लेना है अब आप उसे जहां भी चाहे शेयर कर सकते हैं।
offline पीडीऍफ़ को कैसे एडिट करे ?
अब यदि आप पीडीएफ में कोई सिग्नेचर ऐड करना चाह रहे हैं या फिर उसमें कुछ लिखना चाह रहे हैं तो उसके लिए आपको अपने पीएफ को क्लियर स्कैनर में ओपन करना होगा अब वहां जी भी पेज पर आप ऐड करना जा रहे हैं उसे पेज पर जाएं और वहां पर आप जो भी एडिट करना चाह रहे हैं या जो भी शब्द ऐड करना चाह रहे हैं आप आसानी से कर पाएंगे।
यदि आप चाहे तो sejda.com पर भी अपने पीएफ को अपलोड करके वहां पर भी आप कुछ लिखना चाहेंगे या फिर सिग्नेचर ऐड करना चाहे तो वह भी आसानी से कर सकते हैं।
पीडीएफ बनाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
पीडीएफ फाइल बनाने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन क्लियर स्कैनर है जिसमें बिना वाटर मार्क के आप पीडीएफ बना सकते हैं और इसमें कोई भी लिमिट नहीं है आप असीमित पेजों कोई स्कैन करके पीडीएफ बना सकते हैं।
निष्कर्ष -आज की पोस्ट में मैने pdf बनाने को लेकर विस्तृत जानकारी देने की कोशिश की आपको यह जानकारी कितनी हेल्पफुल लगी कमेंट के माध्यम से अपने कीमती विचार या सुझाव जरूर दे धन्यवाद।