Whatsapp Par Purane Message Kaise Dekhen 2024 में जाने तरीका

यदि आप भी अपने व्हाट्सएप के पुराने चैट देखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की व्हाट्सएप पर पुराने मैसेज कैसे देखें तो आज किस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं की व्हाट्सएप के पुराने मैसेज कैसे देखें।
WhatsApp पर पुराने मैसेज कैसे देखें | 2024 में आया नया तरीका आप मे से बहुत सारे लोगों ने गूगल या फिर यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे पोस्ट जब वीडियो देखेंगे जिसमें क्या आपको कई सारे एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है कि जिससे आप व्हाट्सएप चैट का बैकअप कर सकेंगे जबकि ऐसे संभव नहीं होता है दोस्तों। व्हाट्सएप पर पुराना मेसेज देखने का दो सही तरीका आप यदि व्हाट्सएप का पुराना मेसेज पढना चाहते है तो आप इन दोनों तरीको का इस्तेमाल कर सकते है जो मैं आपको आज की इस पोस्ट में बताने वाला हूँ

Whatsapp Par Purane Message Kaise Dekhen 2024

व्हाट्सएप पुराने मेसेज देखने को केवल दो ही सही तरीका जिससे व्हाट्सएप के पुराने मेसेज को देखा जा सकता है
  • Whatsapp message Online Backup
  • Whatsapp message Offline Backup

WhatsApp मैसेज ऑनलाइन बैकअप क्या है ?

अब अगर आपने पहले से अपने व्हाट्सएप का बैकअप अपने गूगल ड्राइव पर बना रखा है तो ऐसे में तभी आप अपने पुराने मैसेजेस को देख पाएंगे यदि आपने नहीं बनाया है तो यह देखना संभव नहीं होता दोस्तों और यह आपको बनाना पहले से बनाना पड़ता है यह पहले से किसी भी तरह का बैकअप नहीं बनता है।

WhatsApp ऑफलाइन बैकअप क्या है ?

जब भी हमको एक्टिविटी करते हैं तो ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से वर्क करती है ऐसे में ऑफलाइन कई सारी चीज होती है जो आपके फोन में से होती रहती है लेकिन आपको पता नहीं होता है।
तो जब भी हम व्हाट्सएप पर किसी को मैसेज करते हैं किसी को फोटोस भेजते हैं या फिर किसी से बात करते हैं तो उन सभी का बैकअप हमारे फोन में बनता रहता है।
लेकिन यहां पर आपका जो बैकअप ऑफलाइन आपके फोन में बनता है वह किस तरह से बनता है सबसे पहले इसको जानते हैं।

WhatsApp में फोटो वीडियो का बैकअप कैसे बनता है?

जब भी किसी को व्हाट्सएप करते हैं तो व्हाट्सएप आपके द्वारा भेजे गए फोटोस या वीडियो को स्टोरेज में मीडिया के रूप में से करता है यदि आप इसको डिलीट करते हैं तो इसका बैकअप आपको गूगल फोटोस में मिल सकता है लेकिन यदि आप चैट करते हैं तो उसका भी एक बैकअप फाइल बनती है।

व्हाट्सएप चैट का बैकअप कहां बनता है

व्हाट्सएप चैट का बैकअप आपका फोन में एंड्रॉयड फाइल के अंदर बनता है
  • सबसे पहले फाइल मैनेजर को ओपन करें और इंटरनल मेमोरी में जाए।
  • Android फोल्डर के अंदर Media फोल्डर को ओपन करे।
  • Media फोल्डर के अंदर com.whatsapp के अंदर WhatsApp के फोल्डर को ओपन करे।
  • WhatsApp फोल्डर के अंदर आपको database का एक फोल्डर मिलेगा जिसको आप ओपन करेंगे तो उसमें आपको कई सारे फोल्डर मिलेंगे और उनका फाइल नेम कुछ इस तरह का होगा
“msgstore-2024-01-01.1.db.crypt15”
अब इस फाइल पर आपको आज का दिनांक भी लिखी दिखेगी जिसको आपको देख लेना है लगभग हर महीने या सप्ताह या फाइल स्वतः बन जाती है। अब आप इसमें जो भी पुराने चैट पढ़ना चाहते हैं या पुराने मैसेज पढ़ना चाहते हैं।

WhatsApp पर पुराने मैसेज पढ़ने का तरीका

  • उस डेट की फाइल को छोड़कर बाकी सारे डिलीट कर दें। जो उपर बताई गयी है “msgstore-2024-01-01.1.db.crypt15”या उसे कॉपी करके कहीं और रख दे।
  • और जिस डेट की मैसेज आप पढ़ना चाहते हैं उसे डेट का फाइल उसे फोल्डर में रहने दे
  • व्हाट्सएप को अनइनस्टॉल करके दोबारा से इंस्टॉल करें।
  • अब जब भी आप अपना मोबाइल नंबर भरकर लोगों करेंगे तो बैकअप ऑटोमेटिक आपके पुराने बैकअप फाइल को रीड करके पुराने सभी चैट या मैसेज आपका फोन में दिखने लग जाbएंगे।

निष्कर्ष – आज किस पोस्ट में हमने आपके साथ शेयर किया व्हाट्सएप के पुराने मैसेज पढ़ने का तरीका आपको कैसा लगा अपने विचार कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *